
Viral Video: Republic Day रिहर्सल परेड में नेवी बैंड ने बजाई 'मोनिका... ओ माई डार्लिंग' की शानदार धुन, मगर विपक्ष को अच्छा नहीं लगा | देखें वीडियो
Republic Day 2022: इसमें ब्रेक के दौरान नेवी बैंड ने बॉलिवुड गाने की धुन बजाई तो सैनिक भी झूमने लगे. नेवी बैंड की धुन इतनी जबरस्त है कि वीडियो आते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में बॉलीवुड गाने 'मोनिका... ओ माई डार्लिंग' गाने की धुन सुनाई दे रही है.

Republic Day 2022: भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयारी खूब जोरशोर से चल रही हैं. गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले रहे सैनिक भी खूब मेहनत कर रहे हैं. इस बीच MyGovIndia ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया. इसमें ब्रेक के दौरान नेवी बैंड ने बॉलिवुड गाने की धुन बजाई तो सैनिक भी झूमने लगे. नेवी बैंड की धुन इतनी जबरस्त है कि वीडियो आते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में बॉलीवुड गाने ‘मोनिका… ओ माई डार्लिंग’ गाने की धुन सुनाई दे रही है.
Also Read:
नेवी बैंड पर बॉलीवुड गाने की धुन बजने पर विपक्ष का हंगामा
वीडियो सोशल मीडिया में आते ही कांग्रेस, आप, आरजेडी और टीएमसी सहित अन्य दलों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी श्रीनिवास ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’, कोई बताएगा कि अगले स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर क्या होगा? आरजेडी ने ट्वीट कहा, ‘दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है… सेना पर थोपे जा इस फूहड़पन पर सेवानिवृत्त सैनिक, अफसर नाक भौं सिकोड़ कर रह जाते हैं, और वर्तमान जनरलों को संघी सरकार द्वारा ‘नजीर’ बना दिए जाने का डर है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘सेना की शान भाड़ में जाए. सेना पर मोदी-शाह हावी हो गए हैं.’ इसी तरह आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्य कपिल ने कहा, ‘सिनेमा घरों में राष्ट्रगान, गणतंत्र दिवस परेड में मोनिका ओ माई डार्लिंग… देश में तमाशाकरण रोज नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है.’ हालांकि सोशल मीडिया में इस मामले में लोगों की राय बंटी हुई है. कई लोगों ने इस वीडियो का स्वागत किया है और इसे पसंद भी किया है.
यहां देखें वीडियो
What a sight! This video will definitely give you goosebumps!🇮🇳 🇮🇳
Are you ready to witness the grand 73rd Republic Day celebrations with us? Register now and book you e-Seat today! https://t.co/kJFkcXoR2K @DefenceMinIndia @AmritMahotsav pic.twitter.com/3WZG30DWQ0— MyGovIndia (@mygovindia) January 22, 2022
एबाइड विद मी गणतंत्र दिवस से हटाया
मालूम हो कि प्रतिष्ठित भजन ‘एबाइड विद मी’ जो गणतंत्र दिवस के बाद बीटिंग रिट्रीट समारोह का अहम हिस्सा रहा करता था, उसे इस साल हटा दिया गया है. यह भजन महात्मा गांधी का पसंदीदा माना जाता है. साल 2020 में इस पर विवाद उठ हो गया था. इसलिए इस बार इसे धुनों की सूची में शामिल नहीं किया गया. ‘एबाइड विद मी’ एक सैन्य धुन है, जिसे युद्ध के दौरान बिगुल बजने के बाद बजाया जाता है, ताकि सूर्यास्त के बाद घायलों और मृतकों को लेने की घोषणा की जा सके. यह दुनिया भर में पारस्परिक रूप से स्वीकृत युद्ध अनुशासन का गीत है. पहली बार गणतंत्र दिवस के दौरान यह गंभीर धुन नहीं बजाई जाएगी.
गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट का आयोजन शहीद वीरों को सम्मान देने के लिए किया जाता है. रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि अब बीटिंग रिट्रीट समारोह में ‘एबाइड विद मी’ की धुन नहीं बजाई जाएगी. इस बार 1,000 ड्रोन प्रदर्शित किए जाएंगे, जिसकी सुरक्षा बलों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी ..और वह भी तब जब इंडिया गेट पर शाश्वत जलने वाली अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय स्मारक की ज्योति में विलय कर दिया गया है. (एजेंसी इनपुट्स)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें