Top Recommended Stories

live

Republic Day 2022: राजपथ पर दिखा गणतंत्र दिवस का जश्न, भारत की ताकत पूरी दुनिया ने देखा | Highlights

Republic Day 2022 Highlights in Hindi: देश राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कड़कड़ती ठंड भी दिल्ली के राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों के हौसले को पस्त करने में नाकाम रही.

Updated: January 26, 2022 3:40 PM IST

By Nitesh Srivastava

Republic Day 2022: राजपथ पर दिखा गणतंत्र दिवस का जश्न, भारत की ताकत पूरी दुनिया ने देखा | Highlights

Live Updates

Republic Day 2022 Highlights in Hindi: देश राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कड़कड़ती ठंड भी दिल्ली के राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों के हौसले को पस्त करने में नाकाम रही. राजपथ पर सुबह साढ़े पांच बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया, जबकि परेड तकरीबन सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई. हालांकि, इस साल भीड़ बीते साल की तुलना में कम है क्योंकि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस साल भी भारत गणतंत्र दिवस को हल्के ढंग से मना रहा है.

Also Read:

देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को राजपथ पर अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां एक ओर भारत की अनेकता में एकता और समरसता वाली संस्कृति की झलकियों को प्रदर्शित किया गया तो वहीं दूसरी तरफ विश्व में उभरती ताकत और बदलती रुपरेखा को भी परेड में मार्चिंग दस्तों के जरिए दिखाया गया. बेहद कड़ी सुरक्षा में कराए गई इस परेड में मात्र 5,000 लोग शामिल हुए और टीकों की दोनों खुराक लेने के अलावा सभी ने दोहरे मास्क पहन रखे थे. समारोह स्थल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की चौकस निगाहबानी रही. कुर्सियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लगाया गया था.

LIVE UPDATES in Hindi: REPUBLIC DAY 2022

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 7:58 AM IST

Updated Date: January 26, 2022 3:40 PM IST