Top Recommended Stories

Republic Day पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, जानें क्या है आज का कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद.

Published: January 26, 2021 7:49 AM IST

By Avinash Rai

PM Narendra Modi

Republic Day: भारत आज 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न में डूबा हुआ है. आज राजपथ पर भारत की शक्ति से दुनिया रूबरू होगी. ऐसे में गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद.

Also Read:

बता दें कि इस बार का रिपब्लिक डे परेड काफी खास होने वाला है क्योंकि इस बार लड़ाकू विमान राफेल राजपथ पर अपना दमखम दिखाने वाला है. साथ ही किसानों द्वारा निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली पर भी लोगों की नजर टिकी होंगी.

बता दें कि सुबह 9 बजे से राजपथ पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.30 पर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचेंगे. 9.52 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड स्थल पर पहुंचेंगे. 9.55 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन राजपथ पर होगा. 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा इसके ठीक बाद परेड की शुरुआत की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2021 7:49 AM IST