
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
RRB NTPC Exam 2022: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है छात्रों के इस बंद को बिहार के राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. बंद को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस बीच पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने एक वीडियो भी जारी किया है और उन्होंने छात्रों से शुक्रवार को किसी प्रकार का प्रोटेस्ट या प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है.
बिहार में चार दिन से चल रहे बवाल पर पुलिस ने पटना के खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ बुधवार की रात केस दर्ज किया है, जिसके बाद गुरुवार को दिनभर खान सर का मोबाइल भी बंद रहा. उसके देर रात करीब सवा ग्यारह बजे खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर छात्रों के लिए वीडियो संदेश डाला और वीडियो में बार-बार छात्रों से अपील की कि शुक्रवार को कोई छात्र प्रोटेस्ट न करे.
खान सर ने कहा कि रेलवे को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली है कि गोरखपुर के कुछ छात्र गड़बड़ी कर सकते हैं. गोरखपुर के छात्र हम लोगों से अलग नहीं हैं. ऐसे में सभी जिलों के छात्रों से अपील है कि कोई भी सड़क पर न उतरे और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट न करे.अगर आप लोग प्रोटेस्ट करेंगे तो कुछ अराजकतत्व आकर बवाल करेंगे और आप लोग बदनाम होंगे. अगर आप हिंसा करेंगे या प्रदर्शन करेंगे तो हमारी बात कैसे होगी.
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर नाराज छात्रों द्वारा शुक्रवार को बिहार बंद के आह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने व उपद्रवियों से सख्ती के साथ निबटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए थानों के साथ ही 25 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ ही 100 से अधिक दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है.
डीएसपी के साथ ही एएसपी भी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. सुबह से ही पुलिस चौक-चौराहों के साथ ही संवेदनशील जगहों पर तैनात कर दी गई है. एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा उपद्रव करने वाले लोगों से सख्ती के साथ निबटने का कड़ा निर्देश दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें