
ट्रेन को आग के हवाले करने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों से रेलमंत्री की अपील, हिंसा का न लें सहारा- 'सभी चिंताओं को दूर किया जाएगा'
RRB NTPC Group D Exam Result 2022 Update: बिहार में चयन प्रक्रिया को लेकर हजारों छात्रों के विरोध-प्रदर्शनों के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने आज छात्रों से हिंसक गतिविधियों का सहारा नहीं लेने का आग्रह किया.

RRB NTPC Group D Exam Result 2022 Update: बिहार में चयन प्रक्रिया को लेकर हजारों छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार के गया में प्रदर्शकारी छात्रों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया वहीं, कुछ ट्रेनों को आगे बढ़ने से भी रोका. छात्रों के विरोध-प्रदर्शनों के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने आज छात्रों से हिंसक गतिविधियों का सहारा नहीं लेने का आग्रह किया. रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि मंत्रालय उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए काम कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘मैं छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे कानून अपने हाथ में न लें. हम उनकी शिकायतों और चिंताओं को गंभीरता से लेंगे.’ रेल मंत्री ने कहा, ‘मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे. कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें. ये छात्रों, देश का मामला है. इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए.
Also Read:
- Railway Exam 2023: रेलवे की CBT परीक्षा में इतने उम्मीदवारों ने छोड़ा एग्जाम
- Sleeper Berths in Vande Bharat Trains : आने वाली है स्लीपर बर्थ वाली पहली वंदे भारत ट्रेन, दिसंबर तक होगी शुरू
- IRCTC: ठंड में है ट्रेन लेट? रेलवे मात्र 20 रुपए में दे रहा 5 स्टार होटल रूम में ठहरने की सुविधा, जानें कैसे करें बुकिंग | Watch Video
All RRB chairmen have been asked to listen to the concerns of students, compile them and send them to the committee. An email address has been set up for this purpose. The committee will go to different parts of the country &listen to grievances: Railway Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/wdCO5ze9Sm
— ANI (@ANI) January 26, 2022
इससे पहले RRB NTPC रिजल्ट (RRB NTPC Exam Result) को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच रेल मंत्रालय ने आगे की भर्ती परीक्षाओं पर फिलहाल रोक लगा दी और रिजल्ट पर पुर्नविचार का फैसला किया. इसके साथ ही रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है जो जारी रिजल्ट पर पुर्नविचार करेगी और अपनी सिफारिशें रेल मंत्रालय को सौंपेगी. मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 की दोनों परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. परीक्षाएं अब रिजल्ट पर पुर्नविचार के बाद ही हो सकेंगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कहा गया है कि वो अपनी शिकायतें और सुझाव कमेटी के पास भेज सकते हैं.
Railway Ministry stays examinations of Non-Technical Popular Categories & Level 1 of Railway Recruitment Board in wake of students' protest. A committee has been formed to listen to the candidates who cleared or failed. It will give a report to the Ministry: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) January 26, 2022
RRB के सभी अध्यक्षों को अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है. उम्मीदवारों को अपनी चिंताओं को प्रस्तुत करने के लिए 16 फरवरी 2022 तक तीन सप्ताह का समय दिया गया है और समिति इन चिंताओं की जांच करने के बाद 04 मार्च 2022 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी. उम्मीदवार अपनी चिंताओं और सुझाव को rrbcommittee@railnet.gov.in ईमेल आईडी पर दर्ज करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें