Top Recommended Stories

RRB-NTPC Results 2022: बढ़ता जा रहा है विवाद, राहुल गांधी-प्रियंका के बाद मायावती-पप्पू यादव ने भी जताई नाराजगी

RRB-NTPC Results 2022 को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती-जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है और नाराजगी जताई है.

Published: January 27, 2022 1:56 PM IST

By Kajal Kumari

RRB-NTPC Results 2022: बढ़ता जा रहा है विवाद, राहुल गांधी-प्रियंका के बाद मायावती-पप्पू यादव ने भी जताई नाराजगी

RRB-NTPC Results 2022: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में छात्रों को भड़काने के आरोप में  बिहार की राजधानी पटना में खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, छात्र संगठन आइसा व नौजवान संगठन इनौस ने आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली तथा ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं लेने के खिलाफ 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. वहीं इस मामले में रेल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस घटना के पीछे कांग्रेस की स्टूडेंट ईकाई एनएसयूआई (NSUI) का हाथ है. कहा ये भी जा रहा है कि रेल रोको आंदोलन का आह्वान भी एनएसयूआई ने ही किया था.

Also Read:

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट-मेरा भारत ऐसा नहीं था

इस मामले को लेकर पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला था ‘अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है! इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, अपने हक का रोजगार मांगने के लिए डबल-इंजन सरकार ने डबल अत्याचार किया. मेरा भारत ऐसा नहीं था.’

पप्पू यादव ने छात्रों-शिक्षकों पर कार्रवाई को बताया गलत

वहीं, जनअधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी छात्रों और शिक्षकों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) आंदोलन मामले में शिक्षकों पर केस दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी को गिरफ्तार करने से पहले उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

मायावती ने ट्वीट कर भाजपा पर बोला हमला

वहीं, बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि, पहले यूपीटीएनटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर यूपी व बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है. यह सरकारों की विफलताओं का ही नतीजा है. गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई दुर्भाग्यपूर्ण है.

मायावती ने आगे कहा कि, सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. सरकारी नौकरी व उनमें आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है. ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण है. बीजेपी युवाओं से पकोड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विज़न बदले.

क्या है पूरा मामला?

रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी-एनटीपीसी) परीक्षा 2021 परिणाम के विरोध में छात्रों ने बिहार और यूपी में विरोध प्रदर्शन किया, जो अन्य हिस्सों में फैल गया. इस दौरान छात्रों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई. विरोध प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. कुछ जगहों पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और सुरक्षा बलों से भिड़ गए और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. साथ ही छात्रों ने बिहार में गया रेलवे जक्शन के आउटर सिग्नल पर खड़ी एमटी ट्रेन के कोच में आग लगा दी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 1:56 PM IST