
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी- बम से बचाव के नजदीकी सेल्टर की दी गई लोकेशन
Russia Ukraine Crisis Latest Update: यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ताजा एडवाइडरी में वहां रहने वाले भारतीयों से कहा है कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लगे होने के चलते मौजूदा समय में आवागमन मुश्किल है और सायरन और बम की चेतावनी सुनने वाले लोग बम से बचाव वाले नजदीकी आश्रय में पहुंचें.

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूस ने यूक्रेन में कई मिसाइलें दागी. यूक्रेन पर रूस के हमले से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. इन सबसे बीच यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां फंसे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ताजा एडवाइडरी में वहां रहने वाले भारतीयों से कहा है कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लगे होने के चलते मौजूदा समय में आवागमन मुश्किल है और सायरन और बम की चेतावनी सुनने वाले लोग बम से बचाव वाले नजदीकी आश्रय में पहुंचें. परामर्श में कहा गया, ‘जैसा आप जानते हैं कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लग गया है जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है.’ इसमें कहा गया कि ऐसे छात्र जो कि कीव में फंसे हुए हैं उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए दूतावास प्रतिष्ठानों के संपर्क में है.
Also Read:
Embassy of India in Ukraine in its third advisory asks Indian nationals to head to bomb shelters if they are at places where air sirens/bomb warnings can be heard pic.twitter.com/YmHGZrnZwt
— ANI (@ANI) February 24, 2022
परामर्श में कहा गया, ‘हम जानते हैं कि कुछ निश्चित स्थानों पर एयर सायरन और बम की चेतावनी सुनी जा रही है. अगर आप ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं तो गूगल मैप पर बम से बचाव वाले नजदीकी आश्रय स्थलों का विवरण उपलब्ध है, जिनमें से कई आश्रय स्थल भूमिगत मेट्रो में स्थित हैं.’ इसमें कहा गया, ‘हालांकि, दूतावास स्थिति के मद्देनजर संभावित समाधान तलाश रहा है, अपने आसपास की चीजों को लेकर सतर्क और सुरक्षित रहें तथा आवश्यक नहीं होने पर अपने घरों से नहीं निकलें. हर समय अपने दस्तावेज अपने पास रखें.’
#WATCH Our government is taking all measures to bring back our citizens including students. India wants peace to prevail and no situation promoting a war should arise: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/KOlQ5t9bdt
— ANI (@ANI) February 24, 2022
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार छात्रों समेत अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सभी उपाय कर रही है. भारत चाहता है कि शांति बनी रहे और युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा न हो. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम मानते हैं कि स्थिति गंभीर है. लेकिन यूक्रेन के एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड होने के हालात नहीं है. हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि वहां से सभी छात्रों को वापस बुला लिया जाए. उधर, यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम को उच्चस्तरीय बैठक भी करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें