
Russia Ukraine Crisis: पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात, यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा पर भी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन संकट पर गुरुवार रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की. पीएम की पुतिन से बातचीत के बाद PMO ने इसकी जानकारी दी.

Russia Ukraine Crisis: कई दिनों से चल रही तनातनी के बाद रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine Clash) पर गुरुवार को हमला बोल दिया. रूसी सेना और यूक्रेन के सैनिकों के बीच संघर्ष जारी है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन संकट पर गुरुवार रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की. पीएम मोदी (PM Modi) की की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के बाद PMO ने इसकी जानकारी दी.
Also Read:
- क्या है 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' जिसे मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी? देश के 19 जिलों के लिए 4,800 करोड़ रुपये आवंटित
- Adani-Hindenburg Saga: कांग्रेस के आरोपों पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'छिपाने और डरने के लिए कुछ भी नहीं'
- Aero India Show 2023: PM Modi बोले - एयरो इंडिया कोई शो नहीं देश की ताकत है, हमने रिकॉर्ड डिफेंस एक्सपोर्ट किया है
PM Narendra Modi speaks to Russian President Vladimir Putin
Pres Putin briefed PM about the recent developments regarding Ukraine. PM reiterated his long-standing conviction that the differences between Russia & NATO can only be resolved through honest and sincere dialogue: PMO — ANI (@ANI) February 24, 2022
पीएमओ की तरफ से बताया गया, ‘राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी. पीएम ने अपने लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दोहराया कि रूस और NATO के बीच मतभेद केवल ईमानदार और ईमानदार बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं.
PMO की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से हिंसा को तत्काल समाप्त करने की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति को भी अवगत कराया. पीएम ने बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की अहम बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोवाल (Ajit Doval) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि यूक्रेन के स्थिति की समीक्षा के लिए PM मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक बैठक हुई. प्रधानमंत्री ने CCS बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार की प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनको भारत वापस लाना है. श्रृंगला ने बताया कि पोलैंड और हंगरी के रास्ते भारतीय यूक्रेन से निकाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अत्यधिक सावधानी के साथ निकासी को संभालेंगे. कीव से भारतीय नागरिकों को निकालने और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए रोडवेज तैयार किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें