Top Recommended Stories

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे PM मोदी- विदेश मंत्रालय

Russia Ukraine Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

Updated: February 24, 2022 9:36 PM IST

By Parinay Kumar

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे PM मोदी - विदेश मंत्रालय
Russian President Vladimir Putin, PM Modi (File Photo)

Russia Ukraine Crisis: कई दिनों से चल रही तनातनी के बाद आखिरकार रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine Clash) पर हमला बोल दिया. रूसी सेना और यूक्रेन के सैनिकों के बीच संघर्ष जारी है. उधर, अब से थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. विदेश सचिव ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

Also Read:

मालूम हो कि यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें. वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन संकट पर गुरुवार को अहम बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोवाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.

इससे पहले आज भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी. यूक्रेनी राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया था.

भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि रूस के साथ भारत के विशेष संबंध हैं और स्थिति को सामान्य बनाने के लिये वह अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी उन कुछ गिने-चुने नेताओं में शामिल शामिल हैं जिनकी बात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुनते हैं तथा नई दिल्ली, मास्को के साथ इस निकटता का उपयोग स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये कर सकता है. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम भारत के स्वतंत्र रुख का स्वागत करते हैं जो उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो बार व्यक्त किया.’

वहीं, सोमवार की रात को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने को कहा. भारत ने इस बात पर जोर दिया था कि तनाव खत्म करना तात्कालिक प्राथमिकता है और इसमें सभी पक्षों के वैध सुरक्षा हितों को ध्यान में रखा जाए.

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा करने के साथ ही अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.’

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 8:03 PM IST

Updated Date: February 24, 2022 9:36 PM IST