
Russia Ukraine Crisis: यू्क्रेन ने भारत से मांगी मदद, PM मोदी से अपील, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से करें बातचीत
भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करने के लिए आग्रह किया

Russia Ukraine crisis: रूसी सेना (Russian Army) के हमले से जख्मी देश यूक्रेन (Ukraine) ने भारत सरकार (Government of India) से हस्तक्षेप की मांग की है. भारत में यूक्रेन के राजदूत (Ambassador of Ukraine to India) डॉ इगोर पोलिखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से रूस के राष्ट्रपति (Russian President ) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बातचीत करने के लिए आग्रह किया है.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक, भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने आज गुरुवार को दिल्ली में मीडिया के सामने रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील करते हुए गुहार लगाई है. यूक्रेनी राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है. भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने दिल्ली में कहा, मैं समझता हूं कि इस मामले में आपके प्रधानमंत्री पुतिन को संबोधित कर सकते हैं. वह हमारे राष्ट्रपति को संबोधित कर सकतें हैं. इतिहास में कई बार भारत ने शांति स्थापना की भूमिका निभाई है. हम इस युद्ध को रोकने के लिए आपकी मजबूत आवाज की मांग कर रहे हैं.
I think that in this case, your Prime Minister can address Mr Putin. He can address our President. Many times in history, India played a peacekeeping role. We’re asking for your strong voice to stop this war: Dr Igor Polikha, Ambassador of Ukraine to India#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/sQxQ8XWgu9
— ANI (@ANI) February 24, 2022
भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ पोलिखा ने कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ यूद्ध की घोषणा कर दी है. यह ज़बरदस्त आक्रामकता का मामला है, जो सुबह 5 बजे शुरू हुआ. यूक्रेन अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और इस युद्ध को जीतेगा.
रूस की सेनाओं ने आज गुरुवार को सुबह यूक्रेन के अंदर घुसकर हमला कर दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक, न्यूज एजेंसी एएफपी ने ट्वीट कर यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमि जेलेनस्की के हवाले से बताया है कि रूस के हमले में 40 से अधिक यूक्रेन सैनिक, लगभग 10 नागरिक मारे गए हैं.
वहीं, रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन की सेना की हवाई रक्षा संपत्तियों और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस के हमलों ने यूक्रेन की सेना के हवाई रक्षा संपत्तियों को नष्ट कर दिया है, साथ ही यूक्रेन के सैन्य ठिकानों के बुनियादी ढांचों को नेस्तनाबूद कर दिया है.
रूसी मंत्रालय ने यूक्रेन से गुजर रहे एक रूसी युद्धक विमान को मार गिराने के दावों को भी खारिज कर दिया. इस बीच, यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने रूस के पांच विमानों को मार गिराया है. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की है. रूस के इस कदम की अंततराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है. यूरोपीय संघ ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के रूस पर व्यापक और गंभीर परिणाम होंगे और जल्द ही उस पर अधिक प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.
वहीं, चीन ने यूक्रेन में अपने नागरिकों को मौजूदा सैन्य कार्रवाइयों और अराजकता के कारण घर में रहने की सलाह दी है, लेकिन रूस की सेना की किसी कार्रवाई का उसने कोई जिक्र नहीं किया. (इनपुट: भाषा, एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें