
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Russia-Ukraine Crisis Update: रूस और यूक्रेन में बीच के विवाद के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है और कई देशों की सुरक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने इस विवाद को लेकर उपजे हालात पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा है कि, ‘‘ हम यूक्रेन की पूर्वी सीमा पर हो रही गतिविधियों और रूसी संघ द्वारा इस संबंध में की गई घोषणा सहित यूक्रेन संबंधी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं.’’ बैठक में भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि यूक्रेन और रूस की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर चिंता का विषय है और इससे क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘ सभी देशों के वैध सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए तनाव को कम करना और इस क्षेत्र तथा उसके बाहर दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता स्थापति करना पहली प्राथमिकता है.’’
इसके साथ ही भारत ने बड़ी बात कही है कि, “हम सभी पक्षों के लिए अत्यंत संयम बरतने और राजनयिक प्रयासों को तेज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक पारस्परिक रूप से सौहार्दपूर्ण समाधान जल्द से जल्द हो.”
भारत ने कहा-कूटनीतिक बातचीत के जरिए ही सुलझेगा विवाद
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, ” इस मुद्दे को कूटनीतिक बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा, “हमें उन दलों द्वारा हाल ही में की गई पहलों को स्थान देने की आवश्यकता है जो तनाव को दूर करना चाहते हैं. इस संदर्भ में हम त्रिपक्षीय संपर्क समूह और नॉरमैंडी प्रारूप के तहत चल रहे गहन प्रयासों का स्वागत करते हैं. हमें इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है. हम सैन्य वृद्धि का जोखिम नहीं उठा सकते.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें