Top Recommended Stories

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का स्पष्ट रुख, कहा-हम भी हैं परेशान, कूटनीति से हो समाधान

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है और कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता और इसे जल्द-से-जल्द खत्म किया जाए. वहीं रूस के खिलाफ प्रस्ताव पर भारत ने अपना समर्थन नहीं दिया है.

Updated: February 26, 2022 8:21 AM IST

By Kajal Kumari

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का स्पष्ट रुख, कहा-हम भी हैं परेशान, कूटनीति से हो समाधान
india on russia ukraine war

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर सभी देश चिंतित हैं, वहीं इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में विभिन्न देश इस समस्या का हल तलाशने में लगे हैं. युद्ध की वजह से यूक्रेन में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. इसे लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने इस युद्ध की निंदा की है और कहा है कि यूक्रेन में हाल के घटनाक्रम से भारत बहुत परेशान है. हम आग्रह करते हैं कि हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं. मानव जीवन की कीमत पर कभी भी कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है.

Also Read:

भारत ने निंदा प्रस्ताव से खुद को दूर रखा,कहा-कूटनीति से निकालें समाधान

भारत ने यूएनएससी के उस प्रस्ताव से परहेज किया है जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की ‘आक्रामकता’ की निंदा की गई थी. यूएन में भारत के पीआर, टीएस तिरुमूर्ति ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर यूएनएससी की बैठक में कहा कि यह खेद की बात है कि कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया. हमें उस पर लौटना होगा. इसके बाद भारत ने इन सभी कारणों को गिनाते हुए, यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करते हुए सुरक्षा परिषद में वोट करने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि भारत ने संवाद और कूटनीति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर को पाटने और बीच का रास्ता खोजने के प्रयास में प्रासंगिक पक्षों तक पहुंचने का विकल्प बरकरार रखा है.

तीन देशों ने रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव से किया परहेज

बता दें कि भारत ने यूएनएससी के उस प्रस्ताव से परहेज किया है जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की ‘आक्रामकता’ की निंदा की गई थी. भारत, चीन, संयुक्त अरब अमीरात समेत 3 देशों ने इस निंदा प्रस्ताव से परहेज किया है, जबकि  11 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि रूस ने अपनी वीटो शक्ति (संकल्प को अवरुद्ध करने के लिए) का इस्तेमाल किया है.

भारत ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े इस युद्ध को लेकर हम सभी पक्षों के साथ संपर्क में है और संबंधित पक्षों से बातचीत क रहे हैं और युद्ध को तत्काल विराम देने  का आग्रह कर रहे हैं. प्रस्ताव के एक पहले के मसौदे में आगे बढ़ने का प्रस्ताव था. भारत ने इस मामले पर अपनी सुसंगत, दृढ़ और संतुलित स्थिति बनाए रखी है.

रूस को थी उम्मीद-भारत करेगा समर्थन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें भारत और चीन ने अपना रुख साफ कर दिया है और वोटिंग से खुद को दूर रखा है. वहीं, रूस के शीर्ष राजनयिक रोमन बाबुश्किन ने कल कहा था कि रूस को उम्मीद है कि भारत इस बैठक में रूस का समर्थन करेगा.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की ओर से लाए जाने वाले प्रस्ताव के मसौदे में यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की आलोचना की गई. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह प्रस्ताव दिया गया कि रूस पर लगाम लगाने के लिए सभी देश इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दें. लेकिन, यह प्रस्ताव के पास होने में मुश्किलें आ सकती हैं, क्योंकि परिषद के स्थायी सदस्य रूस के पास वीटो पावर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.