Top Recommended Stories

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने की सुरक्षा समिति की बैठक, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और NSA भी हुए शामिल

Russia Ukraine War Latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन संकट पर गुरुवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की अहम बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोवाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए.

Published: February 24, 2022 9:11 PM IST

By Parinay Kumar

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने की सुरक्षा समिति की बैठक, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और NSA भी हुए शामिल
यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की अहम बैठक.

Russia Ukraine Crisis: रूस ने कई दिनों से जारी तनातनी के बाद गुरुवार तड़के यूक्रेन (Russia-Ukraine Clash) पर हमला बोल दिया. रूसी सेना और यूक्रेन के सैनिकों के बीच संघर्ष जारी है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन संकट पर गुरुवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की अहम बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) , विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोवाल (Ajit Doval) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए. आधिकारिक सूत्रों की तरफ से जारी एक वीडियो के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी भी इस बैठक में शामिल हुए. हालांकि गोयल और पुरी सीसीएस के सदस्य नहीं हैं. उधर, खबर है कि पीएम मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात कर सकते हैं.

Also Read:

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया और उसके शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले और गोलीबारी की. यूक्रेन सरकार के मुताबिक रूसी टैंक और सैनिक सीमा पर घूम रहे हैं. यूक्रेन ने रूस पर ‘पूर्ण युद्ध’ छेड़ने का भी आरोप लगाया. यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के साथ ही पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी भी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’

यूक्रेन में तेज से बदलती इस स्थिति पर भारत करीब से नजर रख रहा है. सरकार की प्राथमिकता वहां फंसे भारतीयों, विशेषकर वहां पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है. इस सिलसिले में दूतावास की ओर से आज भी एक परामर्श जारी किया गया है. महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

उधर, रूसी हमले से यूक्रेन में भारी तबाही की खबरें हैं. रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन में 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इसके साथ-साथ रूस यूक्रेन के 11 हवाई पट्ट‍ियों को भी नष्ट करने का दावा किया है. यूक्रेन और रूस के हमलों में दर्जनों लोगं की मौत हुई है और सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाने पर मजबूर होना पड़ा.

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 9:11 PM IST