
World War III पर सच तो नहीं हो रही नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी? रूस-यूक्रेन युद्ध से संकेत तो यही मिल रहे
Russia-Ukraine War: नास्त्रेदमस की सैकड़ों-हजारों भविष्यवाणियों में हिटलर का शासन, अमेरिका पर आतंकी हमला और द्वितीय विश्व युद्ध भी शामिल हैं. माना जाता है कि उनकी सत्तर फीसदी से ज्यादा भविष्यवाणी बिल्कुच सच साबित हुई हैं.

विश्व के महान एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने अपने जीवनकाल में ढेरों भविष्यवाणी की जो बाद में बिल्कुल सही साबित हुईं. उनकी सैकड़ों-हजारों भविष्यवाणियों में हिटलर का शासन, अमेरिका पर आतंकी हमला और द्वितीय विश्व युद्ध भी शामिल हैं. माना जाता है कि उनकी सत्तर फीसदी से ज्यादा भविष्यवाणी बिल्कुच सच साबित हुई हैं. उन्होंने निकट भविष्य में तीसरे विश्व युद्ध और विनाशकारी भूकंप जैसी भविष्यवाणी की. रूस के यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) पर हमले के बाद, अमेरिका और यूरोप की प्रतिक्रिया देखते हुए तीसरे विश्व युद्ध की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं देश-दुनिया में लगातार भूकंप के झटके से पूरी दुनिया खुद अच्छी तरह वाकिफ है.
Also Read:
- रूसी फाइटर जेट से टक्कर के बाद समुद्र में गिरा अमेरिकी ड्रोन, US ने जताई कड़ी नाराजगी तो रूस से मिला ये जवाब; यूक्रेन युद्ध के बीच बढ़ा तनाव
- रूस-यूक्रेन युद्ध का एक साल: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध की वर्षगांठ पर जीत का संकल्प लिया
- Russia Ukraine War: पावरफुल रूस के सामने कैसे यूक्रेन एक साल से लड़ रहा जंग, भारत किसके साथ? जानें युद्ध में अब तक क्या हुआ
कौन थे नास्त्रेदमस
14 या 21 दिसंबर, 1503 को जन्मे नास्त्रेदमस एक फ्रेंच फिजिशियन और सम्मानित भविष्यवेत्ता थे जिन्होंने ढेरों भविष्यवाणियां कीं. नास्त्रेदमस अपनी किताब लेस प्रोफेटीज (Les Propheties) के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. ये किताब पहली साल 1555 में छपी. अब करीब आठ भाग वाली डॉक्यूमेंट्री ने नास्त्रेदमस के जीवन और भविष्यवाणियों की पड़ताल की है, जिसकी 942 भविष्यवाणियां भविष्य के लिए की गई हैं.
डिस्कवरी+सीरीज नास्त्रेदमस: एंड ऑफ डेज (Discovery + series Nostradamus: End of Days) में, नास्त्रेदमस एक्सपर्ट बॉबी शैलेर कहते हैं कि अगर फ्रांसीसी भविष्यवेत्ता सही हैं, तो पृथ्वी एक प्रलयकारी घटना के दौरान नष्ट हो जाएगी जिसे उन्होंने ‘अंतिम विस्फोट’ कहा था. हालांकि लेकिन यह अगले 1,772 सालों तक नहीं होगा.
इसी सीरीज में नजर आने वाले ब्रिटिश नास्त्रेदमस एक्सपर्ट बॉबी शेलर ने येलोस्टोन नेशनल पार्क में अब तक के सबसे विनाशकारी ज्वालामुखी विस्फोट और एक बड़े पैमाने पर सौर भड़कने का विवरण दिया है जो इलेक्ट्रॉनिक्स को बाधित कर सकता है.
उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि नास्त्रेदमस किसी ऐसी चीज के बारे में बात करते हैं जिसे वो आखिरी संघर्ष, स्वर्ग से आगे के शोले गिरने, विलुप्त होने के स्तर की घटनाएं, जो शायद साल 3797 के करीब होगी. मगर इससे पहले कई बड़े संघर्षों का भी उल्लेख किया गया है.
उन्होंने बताया कि नास्त्रेदमस ने एक लंबे वैश्विक युद्ध की भविष्यवाणी की जो 25 से 29 सालों के बीच हो सकता है, उसके बाद छोटे युद्धों की एक श्रृंखला होगी. शैलेर का मानना है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के अनुसार, हम अगले कुछ वर्षों में (निश्चित रूप से इसी शताब्दी में) तीसरा विश्व युद्ध देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम तीसरे विश्व युद्ध से पार पा सकते हैं कि मान जाति को 1000 साल की शांति का अनुभव होगा.
युद्ध पर नास्त्रेदसम की भविष्यवाणी अगर सही साबित होती है रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध तीसरा विश्व युद्ध का रूप धारण कर सकता हैं. खबर लिखे जाने तक खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूरोप के देशों में रूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें