Top Recommended Stories

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सरकार की नई एडवाइजरी, कहा- 'सीधे बॉर्डर पर न पहुंचें क्योंकि...'

Russia Ukraine War Update: विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों से अपील की कि आप सीधे बॉर्डर की तरफ नहीं जाएं.

Published: February 28, 2022 6:44 PM IST

By Parinay Kumar

Indian Students In Ukraine

Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार पांचवें दिन भी युद्ध जारी है. भारत सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का भरसक प्रयास कर रही है. सरकार वहां फंसे छात्रों और आम लोगों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए लगातार विशेष फ्लाइट का संचालन कर रही है. भारत सरकार और यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से लगातार इसे लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों से अपील की कि आप सीधे बॉर्डर की तरफ नहीं जाएं.

Also Read:

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हम सभी भारतीय नागरिक और छात्रों से आग्रह करते हैं कि आप पश्चिमी यूक्रेन की तरफ जाएं. आप वहां पर सीधे बॉर्डर की तरफ ना जाए. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नजदीकी शहर में जाए. आप वहां पर रुके हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी.

अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक, लगभग 1,400 भारतीय नागरिकों को लेकर छह उड़ानें आ भारत आ चुकी हैं. बुखारेस्ट (रोमानिया) से चार उड़ानें और बुडापेस्ट (हंगरी) से दो उड़ानें आई हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में हमने विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.

यूक्रेन से आने वाले भारतीयों को कोविड दिशानिर्देशों के अनुपालन में छूट

यूक्रेन से स्वदेश लाये जा रहे भारतीयों को विमान में सवार होने से पहले (प्री-बोर्डिंग) आरटी-पीसीआर टेस्ट, कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र और एयर सुविधा पोर्टल पर उसे अपलोड करने जैसे दिशानिर्देशों में छूट दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानर्देशों को संशोधित किया गया है और यूक्रेन से लौट रहे लोगों को मानवता के आधार पर कुछ छूट की अनुमति दी गई है.

सरकार के अनुसार, 28 फरवरी तक यूक्रेन से 1156 भारतीयों को पांच उड़ानों के जरिये स्वदेश लाया गया है और उनमें से किसी को भी क्वारेंटाइन में नहीं रखा गया है. इन पांच उड़ानों में से एक मुंबई और चार दिल्ली पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिन व्यक्तियों के टीकाकरण हो चुके हैं, भले ही वे किसी भी देश में टीका लिये हुए हों, उन्हें भारत में हवाईअड्डे के बाहर निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की आजादी दी गयी है. हालांकि यात्रियों को केवल इतनी सलाह जरूर दी जाती है कि वे अगले 14 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 6:44 PM IST