
UP News: भतीजे ने दुखाया दिल तो फिर छलका चाचा शिवपाल का दर्द, कहा-मैं इंतजार करता रहा, लेकिन...
यूपी चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी अब आगे की रणनीति तय करने के लिए आज अपने विधायकों के साथ अहम बैठक कर रही है. लेकिन इस बैठक में सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया है. इससे दुखी शिवपाल ने कहा, कहा-मैं इंतजार करता रहा, लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया. आखिर मैं भी पार्टी का विधायक हूं.

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी अब अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर है. भले ही चुनाव में पार्टी को हार मिली है लेकिन पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और सपा विधायकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इस चुनाव के बाद पार्टी के विधायकों की संख्या 100 से ज्यादा है और इस बार भी उत्तरप्रदेश की विधानसभा में सपा मुख्य विपक्षी पार्टी बनी है. लेकिन वहीं इस बीच एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह का दर्द छलका है. उन्हें शनिवार को हुई विधायकों की बैठक में नहीं बुलाया गया है, जिससे वे आहत हैं.
Also Read:
- छेड़छाड़, हत्या के प्रयास के मामले में पूर्व सपा विधायक और 4 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज
- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय की गई 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति, यूपी में 50 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य
- जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा- पुलिस का मेरे प्रति जानवरों जैसा बर्ताव, मैं इस्तीफा देने को तैयार; पत्नी रोकर बोलीं- मुझे मिलने भी नहीं देते
पार्टी विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से दुखी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे पार्टी की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था. मैंने 2 दिनों तक इसकी प्रतीक्षा करता रहा और इस बैठक के लिए मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए, लेकिन मुझे आमंत्रित नहीं किया गया. आखिर मैं भी समाजवादी पार्टी से विधायक हूं लेकिन फिर भी मुझे आमंत्रित नहीं किया.
बता दें कि शनिवार को लखनऊ स्थित सपा दफ्तर में सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हो रही है और इस दौरान पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है. उम्मीद है कि इस बैठक के दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जा सकता है और इसके साथ ही आगामी एमएलसी चुनाव लिए भी बैठक में नई रणनीति पर विचार किया जा सकता है. वहीं, सपा की सहयोगी पार्टी आरएलडी के विधायकों की बैठक भी अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में शनिवार को ही होनी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने पार्टी के हित में पूरा ध्यान यूपी में केंद्रित करने के लिए करहल से विधायक बने रहना चुना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें