
Sansad Canteen Rate List: संसद की कैंटीन में अब चुकानी होगी अधिक कीमत, जानें क्या है रेट लिस्ट
Sansad Canteen Rate List: संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी.

Sansad Canteen Rate List: संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी. नई कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपये की शाकाहारी थाली और 700 रुपये में मांसाहारी बुफे मिलेगा. हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने की घोषणा की थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) चलाएगा.
Also Read:
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
- संसद भवन की कैंटीन में अब मिलेगा ज्वार का उपमा, बाजरे की खिचड़ी, कंगनी के लड्डू, रागी मटर के शोरबा समेत मोटे अनाज के ये व्यंजन
- निर्मला सीतारमण ने रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे उद्यमियों को बांटे 1,550 करोड़ रुपये के कर्ज
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे. इनमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं. अब बुफे लंच 700 रुपये में मिला करेगा. अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत 100 रुपये होगी. शाकाहारी भोजन थाली अब 100 रुपये तथा चिकन करी 75 रुपये तथा मटन बिरयानी 150 रुपये में मिलेगी.
पहले एक प्लेट चिकन करी 50 रुपये में, चिकन बिरयानी 65 रुपये, शाकाहारी थाली 35 रुपये, सलाद 9 रुपये और चपाती 2 रुपये में मिलती थी. नयी दरों के अनुसार, बुफे (मांसाहारी) 700 रुपये और बुफे (शाकाहारी) 500 रुपये और मिनी थाली शाकाहारी 50 रुपये में मिलेगी.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें