Top Recommended Stories

Sansad Canteen Rate List: संसद की कैंटीन में अब चुकानी होगी अधिक कीमत, जानें क्या है रेट लिस्ट

Sansad Canteen Rate List: संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी.

Published: January 27, 2021 7:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Parliament Monsoon Session LIVE Updates
Parliament LIVE Updates

Sansad Canteen Rate List: संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी. नई कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपये की शाकाहारी थाली और 700 रुपये में मांसाहारी बुफे मिलेगा. हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने की घोषणा की थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) चलाएगा.

Also Read:

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे. इनमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं. अब बुफे लंच 700 रुपये में मिला करेगा. अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत 100 रुपये होगी. शाकाहारी भोजन थाली अब 100 रुपये तथा चिकन करी 75 रुपये तथा मटन बिरयानी 150 रुपये में मिलेगी.

पहले एक प्लेट चिकन करी 50 रुपये में, चिकन बिरयानी 65 रुपये, शाकाहारी थाली 35 रुपये, सलाद 9 रुपये और चपाती 2 रुपये में मिलती थी. नयी दरों के अनुसार, बुफे (मांसाहारी) 700 रुपये और बुफे (शाकाहारी) 500 रुपये और मिनी थाली शाकाहारी 50 रुपये में मिलेगी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 7:20 PM IST