Top Recommended Stories

संसद रत्न पुरस्कार: वीरप्पा मोइली, एचवी हांडे को ‘लाइफटाइम अचीमेंट’ पुरस्कार दिया गया, NCP की सुप्रिया सुले भी सम्मानित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल (BJD) के अमर पटनायक सहित 11 सांसदों को अलग श्रेणियों में इस साल का ‘संसद रत्न पुरस्कार’ दिया गया.

Published: March 26, 2022 11:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

संसद रत्न पुरस्कार: वीरप्पा मोइली, एचवी हांडे को ‘लाइफटाइम अचीमेंट’ पुरस्कार दिया गया, NCP की सुप्रिया सुले भी सम्मानित
Veerappa Moily (File photo)

नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली और तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एचवी हांडे को संसद रत्न पुरस्कार के 12वें संस्करण में ‘लाइफटाइम अचीमेंट’ पुरस्कार दिया गया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल (BJD) के अमर पटनायक सहित 11 सांसदों को अलग श्रेणियों में इस साल का ‘संसद रत्न पुरस्कार’ दिया गया. ‘प्राइम प्वांइट फाउंडेशन’ ने यह जानकारी दी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने महाराष्ट्र सदन में ये पुरस्कार प्रदान किए.

Also Read:

फाउंडेशन ने कहा कि 95 वर्षीय हांडे को संसद रत्न पुरस्कार के तहत ‘लाइफटाइम अचीवमेंट एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ दिया गया. यह इस बार के संस्करण में नयी श्रेणी शामिल थी। वरिष्ठ नेता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली को भी इसी श्रेणी में सम्मानित किया गया . जिन 11 सांसदों का चयन ‘संसद रत्न पुरस्कार’ दिया गया है, उनमें लोकसभा के आठ और राज्यसभा के तीन सदस्य शामिल हैं. राकांपा की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके सतत उत्कृष्ट कामकाज के लिए ‘संसद विशिष्ट रत्न’ पुरस्कार दिया गया.

तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह), भाजपा के विद्युत बरन महतो (झारखंड), हिना गावित (महाराष्ट्र) और सुधीर गुप्ता (मध्य प्रदेश) के नामों को 17वीं लोकसभा में उनके कामकाज के लिए ‘‘संसद रत्न पुरस्कार’’दिया गया. बीजद के अमर पटनायक और राकांपा की फौजिया अहमद खान को ‘वर्तमान सदस्य’ की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है. माकपा सदस्य केके रागेश को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2021 में ‘अवकाशप्राप्त सदस्य’ की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.