Top Recommended Stories

Sarkari Naukari: मोदी सरकार देगी 10 लाख लोगों को रोजगार, इन 38 मंत्रालयों और विभागों में मिलेगी नौकरी; जानें सबकुछ

Sarkari Naukari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मोदी सरकार ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में हैं, पीएम कल इस विशेष भर्ती अभियान की शुरुआत करेंगे.

Updated: October 21, 2022 11:11 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी

Sarkari Naukari: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान को ‘‘रोजगार मेला’’ नाम दिया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री 75,000 नवनियुक्त युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर सौपेंगे. PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे. PMO के अनुसारयुवाओं के लिए रोजगार के मौके देने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

आपकी जानकारी के लिए प्रधानमंत्री ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें. सभी सरकारी विभागों-मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया था. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी मंत्रालय व विभाग स्वीकृत पदों के बरक्स मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रहे हैं.

You may like to read

देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा. नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे. मसलन, ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (गैजेटेड), ग्रुप-बी (नॉन गैजेटेड) और समूह-सी.

PMO ने कहा कि जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, MTS और अन्य शामिल हैं. PMO ने कहा कि ये अप्वाइंटमेंट्स मंत्रालयों व विभागों द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं. इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड शामिल हैं. PMO ने बताया कि तेज रफ्तार से नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.