Top Recommended Stories

School Reopen News: इस शहर में कोरोना के चलते बंद हैं स्कूल, बच्चे कब पढ़ने जाएंगे, सरकार ने बताया

School Reopen News: कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते बेंगुलुरु में अब तक स्कूल बंद हैं.

Updated: January 21, 2022 6:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Mini Snack Breaks, Counselling Sessions: AAP Govt Introduces NEW PLAN For Delhi Schools. Deets Here
Mini Snack Breaks, Counselling Sessions: AAP Govt Introduces NEW PLAN For Delhi Schools. Deets Here

School Reopen News: कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते बेंगुलुरु में अब तक स्कूल बंद हैं. कर्नाटक सरकार (Karnataka) 29 जनवरी को बेंगलुरु में स्कूलों को खोलने पर फैसला करेगी. शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने शहर में एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद यह बात कही. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु को छोड़कर राज्य भर में स्कूल चलते रहेंगे. सहायक आयुक्त, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और तहसीलदार राज्य के अन्य हिस्सों में स्कूलों को बंद करने का आह्वान करेंगे. यदि कोविड के मामले सामने आते हैं, तो वह स्कूल तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. वहीं, संख्या अधिक होने पर स्कूल सात दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.

Also Read:

जहां तक बेंगलुरु का सवाल है, वहां कोविड के मामले अधिक हैं, स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय 29 जनवरी को किया जाएगा. हालांकि, राज्य में 6 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच कोविड संक्रमित दर कम है.

6 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के 5,33,104 छात्रों का कोविड टेस्ट किया गया था जिनकी संक्रमित दर 5.94 प्रतिशत है. छह जिलों में 9 प्रतिशत संक्रमित दर है. 13 जिलों में पांच प्रतिशत से कम है. शहर में संक्रमितों की दर 14.12 प्रतिशत है, जबकि बेंगलुरु के ग्रामीण क्षेत्रों में 8.84 प्रतिशत है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 6:37 PM IST

Updated Date: January 21, 2022 6:39 PM IST