
कर्नाटक में गहराते संकट के बीच बेंगलुरु में दो दिन के लिए धारा 144 लागू
अशांति की आशंका के मद्देनजर बेगुलुरु पुलिस कमिश्नर आज और कल के लिए प्रतिबंधक धारा लगाई

नई दिल्ली: कर्नाटक में मंगलवार को भी सियासी संकट गहराया हुआ है. अभी तक अल्पमत के संकट से जूझ रही कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकती है. राज्य में गहराते राजनीतिक संकट के बीच अशांति की आशंका के मद्देनजर बेगुलुरु पुलिस प्रशासन ने मंगलवार से बुधवार तक धारा 144 लागू कर दी है. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा, आज और कल हम पूरे शहर में धारा 144 लागू कर रहे हैं. सभी पब, शराब की दुकानें 25 जुलाई तक बंद रहेंगी. अगर किसी को उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उन्हें दंडित किया जाएगा. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट को आज शाम 6 बजे तक विश्वासमत पर वोटिंग कराने की बात कह चुके हैं.
Also Read:
- उपेंद्र कुशवाहा ने JDU छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाया, लेकिन अपनी रणनीति की पत्ते नहीं खोले
- 19 साल की पाकिस्तानी लड़की बेंगलुरू में सिक्योरिटी गार्ड के साथ अरेस्ट, नेपाल में दोनों ने की थी शादी, क्या लव स्टोरी है या जासूसी?
- Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी भाजपा, राज्य कार्यकारिणी आज करेगी बैठक
Bengaluru Police Commissioner Alok Kumar: Today and tomorrow we are imposing Section 144 across the city.All pubs, wine shops will be closed till 25th. If anyone is found violating these rules, they will be punished pic.twitter.com/3De7410mDe
— ANI (@ANI) July 23, 2019
कर्नाटक में गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने वाले दो निर्दलीय विधायकों की कथित मौजूदगी और उनके भाजपा से जुड़ने की खबरों के बाद यहां एक अपार्टमेंट में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी.
राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पुलिस ने शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है और मंगलवार की शाम छह बजे से बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है. दो निर्दलीय विधायकों आर शंकर और एच नागेश ने जुलाई की शुरूआत में सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
#WATCH Karnataka: Congress workers protest outside an apartment on Race Course road in Bengaluru alleging that independent MLAs have been lodged here. pic.twitter.com/sNyTnr6bZR
— ANI (@ANI) July 23, 2019
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की. वहां पुलिस के पहुंचने के बाद पार्षद पद्मनाभ रेड्डी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा, इस बात की पूरी संभावना है कि विरोध, प्रदर्शन और रैलियां होंगी, जिससे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की भी आशंका है कि असमाजिक तत्व शराब पीकर माहौल को खराब कर सकते है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम से बृहस्पतिवार की सुबह तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें