
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के किलबाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया.
Also Read:
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी और दो आतंकी मारे गये. उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादी और उसके संगठन की पहचान की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था.
बताया जा रहा है कि ये आतंकी बड़ी घटना की फिराक में थे. सुरक्षाबल पिछले काफी दिनों से जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने में लगे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में चार आतंकियों को मारा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें