
6 राज्यों में राज्यपाल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. शंकरनारायणन की 89 साल की उम्र में निधन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता के शंकरनारायणन का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. रविवार रात उन्होंने पलक्कड़ के अपने निवास पर अंतिम सांस ली. वह चार बार केरल विधानसभा के लिए चुने गए थे और कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली थी. इसके अलावा वह 6 राज्यों में राज्यपाल भी रहे थे.

पलक्कड़ : देश के 6 अलग-अलग राज्यों में राज्यपाल रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. शंकरनारायण का निधन हो गया है. उन्होंने रविवार शाम केरल के पलक्कड़ में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. वह मराहाष्ट्र, नगालैंड और झारखंड में राज्यपाल के पद पर रहे थे. राज्यपाल बनने से पहले वह केरल सरकार में चार पर मंत्री भी रह चुके थे, जिस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी.
Also Read:
- चुनाव आयोग को हर चुनाव के बाद सवालों की 'अग्निपरीक्षा' से गुजरना पड़ता है: मुख्य निर्वाचन आयुक्त
- ऑपरेशन त्रिशूल: CBI एक साल में फरार 33 आरोपियों को विदेश से प्रत्यर्पण के जरिये भारत वापस लाई, मोहम्मद हनीफ मक्काटा भी शामिल
- उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए साधा निशाना, संसद में माइक बंद कर दिया जाता है, इससे बड़ा असत्य और कुछ नहीं हो सकता
उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था. वह चार बार केरल विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने केरल में के. करुणाकरन और ए.के एंटनी की सरकारों में कृषि, पशु पालन और डेयरी विकास, सामुदायिक विकास और एक्साइज विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली थी.
वह पहली बार पांचवी केरल विधानसभा के लिए त्रिथला से चुने गए थे. इसके बाद वह लगातार दूसरी बार केरल की छठी विधानसभा के लिए श्रीकृष्णापुरम से चुने गए. 8वीं विधानसभा के लिए वह ओट्टापलम से और फिर 11वीं विधानसभा के लिए पालघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनकर सदन में पहुंचे थे.
शंकरनारायणन 16 वर्षों तक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के संयोजक भी रहे. केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने के. शंकरनारायणन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री विजयन ने ट्वीट किया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. शंकरनारायणन के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने नेहरूवादी और धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को बरकरार रखा. वह जनता के राजनेता थे. एक राज्यपाल, मंत्री और विधायक के तौर पर उन्होंने लोगों के अनुकूल कदम उठाए और विकास के लिए खड़े रहे.
राज्य में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और कई अन्य नेताओं ने के. शंकरनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया.
(इनपुट – ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें