
वेतन के मुद्दे को लेकर इमरजेंसी लाइन पर आपत्तिजनक भाषा में बात करते मिले Indigo के 7 पायलट, जांच के आदेश
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इंडिगो का अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं आया है. इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए उपयोग की जाने वाली 21.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की वायु यातायात नियंत्रक (ATC) अनिवार्य रूप से निगरानी करते हैं.

इंडिगो (Indigo) एयरलाइन के कम से कम सात पायलट इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए उपयोग की जाने वाली ‘फ्रीक्वेंसी’ पर वेतन से जुड़े मुद्दों पर कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाए गए हैं. सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. सभी (पायलट) को कम वेतन के मुद्दे पर ‘121.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी’ पर आपत्तिजनक भाषा में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पाया गया. बता दें कि इस ‘फ्रीक्वेंसी’ का उपयोग विमान के मुसीबत में होने पर इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है.
Also Read:
- Indigo Airlines Offer: अब महज 2,023 रुपये में करें हवाई यात्रा, अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ 4,999 रुपये
- Viral Video: पैसेंजर ने कहा Shut Up... तो भड़क गई Indigo Air Hostess, कहा 'U Shut Up...I M Not Your Servant, I Am Also An Employee Here'
- एयरपोर्ट पर जल्द ही चेकिंग के दौरान मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बैग से निकालने की नहीं होगी जरूरत
सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इंडिगो का अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं आया है. इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए उपयोग की जाने वाली 21.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की वायु यातायात नियंत्रक (ATC) अनिवार्य रूप से निगरानी करते हैं.
हालांकि, विभिन्न विमानों के पायलट के बीच हवाई क्षेत्र में संचार के लिए ‘123.45 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी’ का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी निगरानी हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) नहीं करते हैं. इस घटना से कुछ दिनों पहले इंडिगो ने कोविड-19 महामारी के दौरान वेतन में कटौती के खिलाफ पांच अप्रैल से हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे अपने कुछ पायलट को निलंबित कर दिया था.
महामारी के चरम पर पहुंचने के दौरान एअरलाइन ने अपने पायलटों के वेतन में 30 प्रतिशत तक की कटौती की थी. इंडिगो ने एक अप्रैल को पायलटों का वेतन आठ प्रतिशत तक बढ़ाने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि अगर कोई बाधा नहीं आती है तो नवंबर में वेतन में 6.5 प्रतिशत की और वृद्धि की जाएगी.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें