Karnataka Latest News: 7 नए मंत्री आज 3:30 बजे शपथ लेंगे, सीएम येदियुरप्पा ने बताए ये नाम

Karnataka Latest News Update: कर्नाटक में बी. एस. येदियुरप्पा मंत्र‍िमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्‍तार आज होने जा रहा है

Published: January 13, 2021 12:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

No Instruction Yet, Says CM Yediyurappa Amid Speculation About Change of Guard in Karnataka; Nadda Denies Leadership Crisis
No Instruction Yet, Says CM Yediyurappa Amid Speculation About Change of Guard in Karnataka; Nadda Denies Leadership Crisis

Karnataka, Cabinet ministers, BS Yediyurappa,कर्नाटक (Karnataka)में आज बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे कैबिनेट में 7 नए मंत्री (Cabinet ministers) शामिल किए जा रहे हैं. कर्नाटक मंत्रिमंडल (Karnataka Cabinet) का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज राजभवन में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें 7 सात नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) ने बताया कि हमने अभी राज्यपाल को सूची भेजी है. एमटीबी नागराज, उमेश कट्टी, अरविंद लिंबावली, मुरुगेश निरानी, ​​आर शंकर, सीपी योगेश्वर, अंगारा एस आज दोपहर 3.30 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे.

येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा था कि शपथ-ग्रहण समारोह के लिए भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और पार्टी के राज्य महासचिव अरुण सिंह को आमंत्रित किया जाएगा. इससे पहले येदियुरप्पा ने रविवार को नई दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद पर नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की थी. इसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल में सात नए चेहरे शामिल करने का संकेत दिया था.

मंत्रिमंडल से हटाए जाने की खबरों पर आबकारी मंत्री एच नागेश ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी कदम की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा था, ”यह मैं ही हूं, जिसने भाजपा सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया तथा मुख्यमंत्री एवं राज्य के लोग जानते हैं.” येदियुरप्पा लंबे समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष ने गत 18 नवम्बर को नयी दिल्ली में उनसे मुलाकात के दौरान इस कवायद के लिए केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी की प्रतीक्षा करने को कहा था.

मंत्रिमंडल विस्तार/ फेरबदल एक मुश्किल भरी कवायद होने की संभावना है. पार्टी के पुराने नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) से आए नेता मंत्रिपरिषद में जगह पाने की आस में रहे हैं. इन दो विपक्षी दलों से बगावत कर आए नेताओं की वजह से ही भाजपा की सरकार बन पाई थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.