Top Recommended Stories

आंध्र प्रदेश में फैक्टरी में तेल टैंक की सफाई करने उतरे सात कर्मियों की मौत, एफआईआर

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक फैक्टरी मे तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से सात कर्मियों की मौत हो गई.

Updated: February 9, 2023 3:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

gurugram, gurugram news, gurugram crime, gurugram murder

काकीनाडा: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक फैक्टरी मे तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से सात कर्मियों की मौत हो गई. कर्मियों की मौत दम घुटने से हुई. जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फैक्टरी में खाद्य तेल की ‘पैकेजिंग’ की जाती है. उन्होंने बताया कि हादसा ‘जी रागमपेट’ में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उस समय हुआ, जब उनमें से एक कर्मी उस टैंक की सफाई कर रहा था जहां तेल रखा था. उन्होंने बताया कि वह फिसल कर उसमें गिर गया और उसे बचाने के लिए एक के बाद एक अन्य छह कर्मी टैंकर में घुस गए और दम घुटने से सभी की मौत हो गई.

Also Read:

काकीनाडा की जिलाधिकारी कृतिका शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि फैक्टरी को ‘सील’ कर दिया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे की जांच के लिए संयुक्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसे तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कर्मियों के परिवार वालों के लिए राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. साथ ही कारखाने को भी मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. इस बीच पीड़ितों के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि फैक्टरी प्रबंधन ने कर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2023 3:48 PM IST

Updated Date: February 9, 2023 3:48 PM IST