
जिस मां पर 14 साल के बेटे से 'सम्बन्ध' बनाने का आरोप, वो चेहरा ढँककर आई सामने, कहा- पति ने ही...
कोर्ट ने कहा था कि महिला पर जिस तरह के आरोप लगे हैं, ऐसा संभवतः कभी नहीं सुना गया.

तिरुवनतंपुरत: केरल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 35 साल की महिला पर अपने ही 14 साल के बेटे के साथ यौन गतिविधियों, यौन उत्पीड़न (Sexual Harassments) का आरोप लगा है. कई दिनों की जेल के बाद महिला को जमानत मिल गई है. महिला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. महिला ने कहा कि वह बेगुनाह है.
Also Read:
- H3N2: केरल में 13 मामले सामने आए, विशेषज्ञों ने कहा- बुनियादी इन्फ्लूएंजा प्रोटोकॉल का पालन करें
- ऑपरेशन त्रिशूल: CBI एक साल में फरार 33 आरोपियों को विदेश से प्रत्यर्पण के जरिये भारत वापस लाई, मोहम्मद हनीफ मक्काटा भी शामिल
- Viral Video: पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, ऊंचे खंभे पर हवा में अटकी रही कपल्स की सांसें | Watch Video
मामला केरल के कडक्कावूर का है. आरोपी महिला आज चेहरा ढँक कर मीडिया के सामने आई और कहा कि यह आरोप अलग हो चुके पति और उसकी दूसरी पत्नी ने लगाया है. सच सामने आएगा. बेटे को उसके पिता ने मेरे खिलाफ बयान देने के लिए धमकाया था. यह मामला झूठा है. महिला ने कहा, ‘मैं निर्दोष हूं. मेरा बेटा कभी ऐसी शिकायत नहीं कर सकता.’
बता दें कि है कि महिला को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम (पॉक्सो) के तहत गिरफ्तार किया गया था और केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने उसे जमानत दी है. अदालत (Court) ने टिप्पणी की कि आरोपी महिला के खिलाफ गंभीर आरोप हैं जो पहले संभवत: नहीं सुने गए. अदालत ने इसके साथ ही राज्य पुलिस को संभव हो सके तो महिला IPS अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया.
बता दें कि कडक्कावूर के नजदीक रहने वाली महिला को गत वर्ष 28 दिसंबर को बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. महिला पर आरोप है कि उसने 10 साल की उम्र से दिसंबर 2019 तक बेटे का यौन उत्पीड़न तब तक किया जब तक कि वह शारजाह पिता के पास नहीं चला गया. बच्चे की कांउसलिंग करने वाले बाल कल्याण समिति के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. महिला का आरोप है कि उसके खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला पिता द्वारा बदले की कार्रवाई के तहत दर्ज कराया गया क्योंकि उसने पारिवार अदालत में अपने चार बच्चों का संरक्षण और गुजारे भत्ते के लिए वाद दाखिल किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें