Top Recommended Stories

उम्मीद है कि पुलवामा हमले के दोषियों को सजा मिलेगी : सोनिया

कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.

Published: February 15, 2019 9:30 AM IST

By India.com Hindi News Desk

उम्मीद है कि पुलवामा हमले के दोषियों को सजा मिलेगी : सोनिया
फाइल फोटो.

नई दिल्लीः कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उम्मीद जताई है कि इस हमले को अंजाम देने वाले वाले आतंकवादियों को सजा मिलेगी. सोनिया ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए बर्बर हमले से मैं स्तब्ध, आक्रोशित और गहरे शोक में हूं. निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए सीआरपीएफ के हमारे बहादुर जवान कायर आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए. देश हमारे वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.’

Also Read:

उन्होंने कहा, ‘इस हमले के शिकार हुए हर व्यक्ति के साथ मेरी गहरी संवेदना है. मुझे पूरी आशा है कि जिन्होंने इस भयावह हमले को अंजाम दिया, उन्हें कतई नहीं बख्शा जाएगा.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी इस हमले की भर्त्सना की है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 शहीद हो गये गए कई गंभीर रूप से घायल हैं.

(इनपुट-भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 15, 2019 9:30 AM IST