
Shraddha Murder Case: पुलिस की चार्जशीट में कई खुलासे, 'आफताब ने श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सी में पीसकर बनाया था पाउडर और...'
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट से कई और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बीते 24 जनवरी को 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी.

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट से कई और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बीते 24 जनवरी को 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या के तीन महीने बाद उसके सिर को ठिकाने लगाया था. इसके साथ-साथ पुलिस की तरफ से एक और सनसनीखेज खुलासा किया गया कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सर में डालकर पीसा था और पाउडर बनाने के बाद उन्हें ठिकाने लगाया था. पुलिस की चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने श्रद्धा के फोन को मुंबई जाकर फेंका था.
Also Read:
- IIM इंदौर ने Delhi Police के सब-इंस्पेक्टर्स को सिखाया self-management का गुर, बताया सफलता का राज
- कंझावला केस: दिल्ली पुलिस को मिली मृत युवती की विसरा रिपोर्ट, घटना के समय वह शराब के नशे में थी-सूत्र
- BBC की डॉक्यूमेंट्री पर अब DU में हंगामा, हिरासत में लिये गए कई छात्र, धारा 144 लागू; भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती
चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने बताया कि आफताब की दुबई से लेकर दिल्ली तक कई गर्लफ्रेंड थी. श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला पिछले साल मई में दिल्ली आ गए थे. हालांकि दोनों का रिश्ता अस्थिर था. दोनों के बीच अक्सर खर्चे और पूनावाला की कई गर्लफ्रेंड समेत कई मुद्दों पर बहस होती रहती थी. 18 मई को दोनों का मुंबई जाने का प्लान था, लेकिन अचानक आफताब पूनावाला ने टिकट कैंसिल करवा दिया. इसके बाद खर्चों को लेकर एक और लड़ाई हुई और आवेश में आकर पूनावाला ने उसका गला घोंट दिया.
चार्जशीट में कहा गया है कि उसने शुरुआत में शव को प्लास्टिक की थैली में पैक करने और उसको फेंकने के बारे में सोचा. इसके लिए उसने एक बैग भी खरीदा था, लेकिन उसने यह सोचकर इसे नहीं किया कि वह तुरंत पकड़ा जाएगा. इसके बाद उसने श्रद्धा के शरीर को टुकड़े -टुकड़े करने का फैसला किया. फिर उसने एक आरी, एक हथौड़ा और तीन चाकू खरीदे. आफताब ने 35 टुकड़ों में कटे शव को फ्रिज में रखा और फिर बाद में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. चार्जशीट में बताया गया कि हत्या के बाद जब भी आफताब की गर्लफ्रेंड घर पर आती थी तब वो श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज से निकालकर किचन में रख देता था और उसके जाते ही वापस फ्रिज में रख देता था.
अदालत ने लिया संज्ञान
दिल्ली की अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब पूनावाला के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट का मंगलवार को संज्ञान लिया. अदालत ने चार्जशीट पर गौर करने के लिए मामले को 21 फरवरी के लिए सूचीबद्ध कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें