केजरीवाल की केंद्र से अपील- सिंगापुर वाला कोरोना वैरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक, ला सकता है तीसरी लहर! तुरंत बंद हों फ्लाइट्स

Singapore Corona Variant: अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को तुरंत बंद कर दिया जाए

Updated: May 18, 2021 4:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Delhi Unlocks Further: Shops, Markets Can Open Completely From Tom. Restaurants at 50% Capacity | What's Open, What's Shut
Delhi Unlocks Further: Shops, Markets Can Open Completely From Tom. Restaurants at 50% Capacity | What's Open, What's Shut

Singapore Corona Variant: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज फिर कमी आई है. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर 7 फीसदी से नीचे आ गई है. इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को तुरंत बंद कर दिया जाए. उन्होंने सिंगापुर से आए कोरोना के नए वैरिएंट (Singapore Variant) को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना का यह नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों. 2. बच्चों के लिए भी टीके के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.’

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज फिर कमी आई है. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर 7 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 4482 नए मामले सामने आए. इस दौरान मौत के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की गई है. जहां एक दिन पहले 4524 मामले सामने आए थे और 340 लोगों की जान चली गई थीं. वहीं, मंगलवार को नए मामलों के गिरावट के बाद मौते का आंकड़े में भी काफी कमी आई है.

बीते 24 घंटे में 265 लोगों की जान गई है. हालांकि इस दौरान 9403 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,02,873 हो गया है और अब तक 22,111 लोगों की जान जा चुकी है. राजधानी में फिलहाल 50,863 एक्टिव मामले हैं जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में अब तक 13,20,496 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 6.89% है, जो 7 अप्रैल के बाद अब तक की सबस कम दर है.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.