
VIRAL VIDEO: स्मृति ईरानी ने बताई पति से दो कदम पीछे चलने की वजह, लोग बोले- 'क्या बात है'
स्मृति ईरानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है और लोग उनके इस भाषण से जमकर प्रभावित दिखाई दे रहे हैं.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के पुराने भाषण का एक क्लिप इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक टिकटॉक (TikTok) यूजर ने अपने अकाउंट पर साझा किया है, जो कि अब लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यह वीडियो 2018 में नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण देते हुए एक कार्यक्रम के दौरान का है, जिसमें उन्होंने भारतीय संस्कृति और महिलाओं की स्थिति पर पर भाषण दिया था.
Also Read:
- मैं राहुल गांधी के खिलाफ जीत सकती थी इसलिए अमेठी भेजा गया था, महिला होने की वजह से नहीं: स्मृति ईरानी
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, कहा-कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई
- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी, बोला 'कहा था अपने आप को खत्म मत करना'
ऐसे में स्मृति ईरानी के इस भाषण का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री कह रही हैं कि, ‘कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि तुम थोड़ी रूढ़ीवादी हो. पति से दो कदम पीछे चलती हो और तुम जैसी महिलाओं की प्रॉब्लम ही यही है. मैंने कहा प्रॉब्लम नहीं है. भगवान ने कहीं ना कहीं निश्चित किया, संस्कार कुछ ऐसे दिए कि हिंदुस्तान की महिला ने ये सोचा कि कहीं बीच रास्ते अगर पति डगमगा जाए तो उसे थामने की हिम्मत सिर्फ मुझमें है. इसीलिए उससे एक कदम पीछे चलती हूं.’
Best reply to why Indian women walk behind her husband!!!👍👍👍👍👍🙏🙏🙏 pic.twitter.com/rFEZClQKt1
— logical thinker (@murthykp) January 2, 2020
ऐसे में स्मृति ईरानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है और लोग उनके इस भाषण से जमकर प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. लोग टिकटॉक पर कमेंट के जरिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोग स्मृति ईरानी के इस वीडियो को देखकर उनकी सराहना कह रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करने के कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने देखा है और ढाई हजार के करीब लोगों ने इस पर रिएक्शन दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें