Top Recommended Stories

राममंदिर भूमिपूजन के लिए पश्चिम बंगाल के 5 मंदिरों की मिट्टी और जल लाया जाएगा अयोध्या, अनुष्ठान के दौरान होगा प्रयोग

पश्चिम बंगाल के पांच मंदिरों की पवित्र मिट्टी और संगम का पवित्र जल राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेजा जाएगा.

Published: July 27, 2020 7:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

राममंदिर भूमिपूजन के लिए पश्चिम बंगाल के 5 मंदिरों की मिट्टी और जल लाया जाएगा अयोध्या, अनुष्ठान के दौरान होगा प्रयोग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पांच मंदिरों की पवित्र मिट्टी और संगम (गंगा का अन्य नदियों के साथ संगम) का पवित्र जल पांच अगस्त को राममंदिर के भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Poojan) के लिए अयोध्या (Ayodhya) भेजा जाएगा. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक वरिष्ठ नेता ने यहां यह जानकारी दी. पांच अगस्त के अनुष्ठान के साथ ही राम मंदिर के निर्माण (Ram Mandir Nirman) का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

Also Read:

विहिप नेता एवं संगठन के बंगाल मीडिया प्रभारी सौरीश मुखर्जी ने कहा- ‘‘कालीघाट, दक्षिणेश्वर, गंगासागर और कूचबिहार के मदन मोहन जैसे मंदिरों की पवित्र मिट्टी के साथ ही गंगाासागर, भागीरथि, त्रिवेणी नदियों के संगम से पावन जल अयोध्या भेजा जाएगा. इसका उपयोग राम मंदिर के भूमि पूजन अनुष्ठान के दौरान किया जाएगा.’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते पश्चिम बंगाल के विहिप नेता अयोध्या में भूमि पूजन अनुष्ठान में शामिल नहीं हो पायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम टीवी पर उसे देखेंगे और ऐसा इंतजाम करेंगे ताकि राज्य के चप्पे-चप्पे पर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर देखा जा सके.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 27, 2020 7:34 PM IST