
सोनिया गांधी ने फोन कर पूछा- आखिर हुआ क्या, CM चन्नी बोले- हमने पीएम मोदी की सुरक्षा में...
पंजाब में हुई प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली.

नई दिल्ली: पंजाब में हुई प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान सोनिया गांधी ने पंजाब सीएम से पूरी घटना की जानकारी ली. चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरीके की कोई चूक नहीं हुई. पंजाब पुलिस ने विशेष सुरक्षा दल (SPG) को पूरा सहयोग दिया.
Also Read:
- इस लग्जरी क्रूज से करिये वाराणसी से डिब्रूगढ़ की 52 दिन की नदी जलयात्रा, एक सुइट 38 लाख का, रेस्टोरेंट से लेकर स्पा तक सारी सुविधाएं
- राहुल गांधी ने कहा, 21वें सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लगाते हैं, देखें ये वीडियो
- केंद्रीय मंत्रिमंडल में इसी महीने हो सकता है फेरबदल, इस वजह से लगाए जा रहे कयास
इस मसले पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक दिन पहले ही प्रेसवार्ता कर कहा था- प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम था… अचानक रूट बदला गया. बीजेपी के नेता राजनीति कर रहे हैं. मैं अपने किसान पर लाठीचार्ज नहीं करवा सकता. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री सुरक्षा में चूक हुई है तो पंजाब सरकार इसकी जांच करवायेगी.” इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता कर कहा , पीएम की जान की कीमत बच्चा बच्चा जानता है. रैली में भीड़ नहीं आई, किसान नाराज है तो पंजाब और पंजाबियत को बदनाम किया जा रहा है. रूट खाली होने तक 15 मिनट पीएम से नहीं रुका गया.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत दिल्ली से हवाई मार्ग से पंजाब के बठिंडा पहुंचे. मौसम खराब होने की वजह से उन्होंने फिरोजपुर चॉपर से जाने की बजाय सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया, जिसके बाद हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए जाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब पियारियाना गांव के निकट पहुंचा तो कुछ किसान प्रदर्शनकारी बीच फ्लाईओवर पर आ गए.
जहां से प्रधानमंत्री को गुजरना था और 15 से 20 मिनट तक उस फ्लाईओवर पर इंतजार करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस दिल्ली लौट आए. इसके बाद इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को कहा, जिसके एक दिन बाद गुरुवार को पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई है. समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे. और 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें