
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Sonia Gandhi ED Questioning | Highlights: नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से आज फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. सोनिया गांधी से इस दौरान जांच एजेंसी ने लगभग सभी जरूरी सवाल पूछ लिये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष को अब अगले समन जारी होने तक पेशी से छूट रहेगी. सोनिया गांधी की ED के सामने यह तीसरी पेशी थी और उनसे कुल मिलाकर लगभग 12 घंटे तक की पूछताछ की जा चुकी है और उनसे इस दौरान 100 से अधिक सवाल पूछे गए हैं. इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से इसी मामले में जांच एजेंसी ने पांच दिन में करीब 150 से ज्यादा सवाल पूछे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी से कथित तौर पर नेशनल हेराल्ड अखबार और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनकी संलिप्तता को लेकर सवाल पूछे गए थे. प्रवर्तन निदेशालय उनके बयान का राहुल गांधी के बयान से मिलान करेगा, क्योंकि दोनों यंग इंडियन में बहुसंख्यक हितधारक हैं.
पूछताछ खत्म होने के बाद सोनिया गांधी ईडी के तफ्तर से बाहर निकल चुकी हैं. उन्हें फिलहाल कोई नया समन जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी ने सोनिया गांधी से सभी जरूरी सवाल पूछ लिये हैं.
Congress interim president Sonia Gandhi's questioning by ED in the National Herald case concludes: Sources https://t.co/tqSXv8MvnL
— ANI (@ANI) July 27, 2022
ED दफ्तर से बाहर निकलीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
#WATCH Police detain Congress workers protesting against ED questioning of Sonia Gandhi outside AICC office in Delhi pic.twitter.com/eCDVsMxaVk
— ANI (@ANI) July 27, 2022
#WATCH | Congress protests not 'Satyagrah', but an attempt to hide the truth. They are protesting to protect a family, not the country. Gandhis required to answer the investigation agencies, but they think they are above the law: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/ump5p9K8Ff
— ANI (@ANI) July 27, 2022
10 जनपथ से ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुईं सोनिया गांधी. साथ में प्रियंका गांधी भी हैं मौजूद
सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में मुंबई के बोरिवली में ट्रेन रोकने की कोशिश करते कांग्रेस कार्यकर्ता.
#WATCH Congress workers try to stop a train at Mumbai's Borivali railway station in protest against ED questioning of party's interim president Sonia Gandhi in National Herald case
Some people came to stop the train but they didn't succeed, they've been detained: CPRO W.Railway pic.twitter.com/YPjTAAVENP
— ANI (@ANI) July 27, 2022
सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ AICC मुख्यालय में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.
Congress Sevadal workers protest at AICC headquarters in Delhi against the questioning of the party's interim president Sonia Gandhi by the ED pic.twitter.com/uBBMFrv3us
— ANI (@ANI) July 27, 2022
सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में ईडी का आतंक है.
सोनिया गांधी से पूछताछ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लुटियंस जोन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें