Top Recommended Stories

live

Sonia Gandhi से ED की पूछताछ खत्म, तीन दिन में लगभग 12 घंटे तक 100 से ज्यादा सवाल

Sonia Gandhi ED Questioning | Highlights: सोनिया गांधी की ED के सामने यह तीसरी पेशी थी और उनसे कुल मिलाकर लगभग 12 घंटे तक की पूछताछ की जा चुकी है. 

Updated: July 27, 2022 3:30 PM IST

By Parinay Kumar

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi ED Questioning | Highlights: नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से आज फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. सोनिया गांधी से इस दौरान जांच एजेंसी ने लगभग सभी जरूरी सवाल पूछ लिये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष को अब अगले समन जारी होने तक पेशी से छूट रहेगी. सोनिया गांधी की ED के सामने यह तीसरी पेशी थी और उनसे कुल मिलाकर लगभग 12 घंटे तक की पूछताछ की जा चुकी है और उनसे इस दौरान 100 से अधिक सवाल पूछे गए हैं. इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से इसी मामले  में जांच एजेंसी ने पांच दिन में करीब 150 से ज्यादा सवाल पूछे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी से कथित तौर पर नेशनल हेराल्ड अखबार और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनकी संलिप्तता को लेकर सवाल पूछे गए थे. प्रवर्तन निदेशालय उनके बयान का राहुल गांधी के बयान से मिलान करेगा, क्योंकि दोनों यंग इंडियन में बहुसंख्यक हितधारक हैं.

Also Read:

Sonia Gandhi Questioning | Highlights: 

Live Updates

  • 2:42 PM IST

    पूछताछ खत्म होने के बाद सोनिया गांधी ईडी के तफ्तर से बाहर निकल चुकी हैं. उन्हें फिलहाल कोई नया समन जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी ने सोनिया गांधी से सभी जरूरी सवाल पूछ लिये हैं.

  • 2:41 PM IST

    सोनिया गांधी की ED के सामने यह तीसरी पेशी थी और उनसे कुल मिलाकर लगभग 12 घंटे तक की पूछताछ की जा चुकी है. इस दौरान उनसे 100 से अधिक सवाल पूछे गए हैं.
  • 2:06 PM IST

    ED दफ्तर से बाहर निकलीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.

  • 1:02 PM IST

    सोनिया गांधी से ED पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

  • 12:22 PM IST
    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं, बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है. वे एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं, देश की नहीं.

  • 10:59 AM IST

    10 जनपथ से ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुईं सोनिया गांधी. साथ में प्रियंका गांधी भी हैं मौजूद

  • 10:58 AM IST

    सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में मुंबई के बोरिवली में ट्रेन रोकने की कोशिश करते कांग्रेस कार्यकर्ता.

  • 10:31 AM IST

    सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ AICC मुख्यालय में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.

  • 10:21 AM IST

    सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में ईडी का आतंक है.

  • 9:42 AM IST

    सोनिया गांधी से पूछताछ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लुटियंस जोन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.