
कब बहाल होगा जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा? भाजपा बोली- पहले चुन कर की जा रही हत्याएं बंद हों
भाजपा महासचिव, संगठन, अशोक कौल ने कश्मीर के बांदीपोरा में कहा कि भाजपा कश्मीर में चुन कर की जा रही हत्याओं पर चिंतित है क्योंकि उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

Jammu and Kashmir News: भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने सोमवार को कहा कि एक बार लोगों को चुन कर की जा रही हत्याएं बंद हो जाएं और आम आदमी स्वतंत्र होकर घूमने लगे तो केंद्र शासित क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा. भाजपा महासचिव, संगठन, अशोक कौल ने कश्मीर के बांदीपोरा में कहा कि भाजपा कश्मीर में चुन कर की जा रही हत्याओं पर चिंतित है क्योंकि उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
Also Read:
- उपेंद्र कुशवाहा ने JDU छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाया, लेकिन अपनी रणनीति की पत्ते नहीं खोले
- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया, एक नागरिक घायल, कुछ संदिग्ध पकड़े गए
- Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी भाजपा, राज्य कार्यकारिणी आज करेगी बैठक
कौल ने कहा, ‘‘ या तो भाजपा नेताओं को मारा जा रहा है या गैर कश्मीरियों को या गैर मुस्लिमों को. कुछ मुस्लिमों को भी निशाना बनाया जा रहा है. हम चुन कर की जाने वाले हर हत्या का विरोध करते हैं और कोई भी धर्म इसकी इजाजत नहीं देता.’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और भाजपा इस मांग का समर्थन करती है. उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में जब स्थिति में सुधार होगा, जब यह (स्थिति) सामान्य होगी, चुनकर की जाने वाली हत्याएं बंद होंगी, और आम आदमी स्वतंत्र होकर घूम सकेगा तब राज्य का दर्जा बहाल होगा.’’
(इनपुट भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें