लोगों को साइकिल चलाने को प्रेरित करती है ये लेडी सब-इंस्पेक्टर, बोलीं- ये मेरा जुनून है

साइकिल चलाने की आदत के चलते महिला सब इंस्पेक्टर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Published: January 30, 2023 3:36 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

लोगों को साइकिल चलाने को प्रेरित करती है ये लेडी सब-इंस्पेक्टर, बोलीं- ये मेरा जुनून है
साइकिल चलातीं पुष्पारानी

चेन्नई: पुष्परानी तमिलनाडु पुलिस में फूल बाजार पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर हैं. वह साइकिल वाली पुलिस अधिकारी के नाम से भी मशहूर हो रही हैं. उनकी साइकिल चलाने की आदत अब जुनून बन गई है. जुनून ऐसा जिसकी लोग न सिर्फ तारीफ़ कर रहे हैं, बल्कि खुद प्रेरित भी हो रहे हैं. पर्यावरण, सेहत और पैसे की भी बचत… वह अक्सर यही सब संदेश लोगों को देते हुए दिखती हैं.

Also Read:

इस 45 वर्षीय अधिकारी पुष्पारानी को यही एक चीज़ अद्वितीय बनाती है. वह इस व्यस्त दुनिया में भी साइकिल को परिवहन के साधन के रूप में उपयोग करने का उनका संकल्प है. वह बताती हैं कि मेरे पिता एक पुलिस अधिकारी थे और वह हर दिन साइकिल चलाते थे. उन्होंने ही मुझे सुरक्षित साइकिल चलाना सिखाया था और तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और यह मेरा संकल्प है कि मैं साइकिल से अपने स्टेशन और घर वापस आऊंगी. वह रोजाना कम से कम 6 किमी साइकिल चलाकर अपने घर से पुलिस स्टेशन आती-जाती हैं. बीच-बीच में, वह सिटी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में भी पैडल चक्कर मारती हैं और अब वह कई लोगों के लिए प्रेरक बन गई हैं.

सोकारपेट में फूल विक्रेता सुब्बालक्ष्मी ने कहा, मैंने अब अपने घर से फूल बाजार तक यात्रा के लिए साइकिल का उपयोग करना शुरू कर दिया है. इससे पैसे की बचत होती है और अच्छा स्वास्थ्य मिलता है. पुष्परानी मैडम को वर्दी में साइकिल से थाने जाते देख मैंने सोचा कि मैं क्यों नहीं? अब मैं अपने घर से बाजार और वापस रोजाना 5 किमी साइकिल चला रही हूं. पुष्परानी तमिलनाडु पुलिस में ग्रेड टू कांस्टेबल के रूप में तमिलनाडु विशेष पुलिस और फिर सशस्त्र रिजर्व पुलिस में शामिल हुईं. तब से वह साइकिल से अपने काम पर जा रही हैं और यह उनकी सातवीं साइकिल है. संयोग से, वर्तमान साइकिल उन्हें चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल द्वारा उपहार में दी गई है.

उन्होंने कहा, मैं किसी को भी साइकिल चलाने के लिए बाध्य नहीं करती हूं, लेकिन किसी को भी मुझे साइकिल चलाने से मना नहीं करने देती, जो कि मेरा जुनून है. तमिलनाडु पुलिस ने पुष्पाणी के साइकिल से थाने जाने और वर्दी में अपने घर वापस जाने और महिलाओं के बीच समाज में रुचि जगाने पर ध्यान दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2023 3:36 PM IST