
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Subhas Chandra Bose Jayanti: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर इंडिया गेट (India Gate) पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया. सुभाष चंद बोस की प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही नेताजी की प्रतिमा को ग्रेनाइट के भव्य आदमकद प्रतिमा से बदल दिया जाएगा. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में की गई गलतियों को अब देश सुधार रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेताजी की ‘कर सकते हैं, करेंगे’ की भावना से प्रेरणा लेनी होगी और आगे बढ़ना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी कहते थे ‘कभी भी स्वतंत्र भारत के सपने का विश्वास मत खोना, दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो भारत को झकझोर सके.’ आज हमारे सामने आज़ाद भारत के सपनों को पूरा करने का लक्ष्य है. हमारे सामने आज़ादी के सौंवे साल से पहले नए भारत के निर्माण का लक्ष्य है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi unveiled hologram statue of Netaji Subhas Chandra Bose at India Gate on his 125th birth anniversary #ParakramDiwas pic.twitter.com/vGQMSzLgfc
— ANI (@ANI) January 23, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये प्रतिमा आजादी के महानायक को कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि है. नेताजी सुभाष की ये प्रतिमा हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को, हमारी पीढ़ियों को राष्ट्रीय कर्तव्य का बोध कराएगी. आने वाली और वर्तमान पीढ़ी को निरंतर प्रेरणा देती रहेगी.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi unveils hologram statue of Netaji Subhas Chandra Bose at India Gate on his 125th birth anniversary #ParakramDiwas pic.twitter.com/XmKJ6LuhNk
— ANI (@ANI) January 23, 2022
मालूम हो कि होलोग्राम प्रतिमा को 30,000 लुमेन 4के प्रोजेक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस प्रतिमा का आकार 28 फुट ऊंचा और 6 फुट चौड़ा है. एक अदृश्य 90 प्रतिशत पारदर्शी होलोग्राफिक स्क्रीन इस तरह से लगाई गई है कि यह आगंतुकों को दिखाई नहीं देती. सरकार ने कहा है कि होलोग्राम का प्रभाव पैदा करने के लिए उस पर नेताजी की थ्रीडी तस्वीर लगाई जाएगी.
(इनपुट: ANI, भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें