Top Recommended Stories

Supertech Twin tower Updates: नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को ढहाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते का दिया समय

Supertech Twin tower Case Latest Update: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुपरटेक को ट्विट टावर (Twin towers) ध्वस्त करने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है.

Published: February 7, 2022 5:31 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Supertech Twin Tower, Noida, SC, Supreme Court, UP, Uttar Pradesh,
SC directs Supertech to make refund with interest to home-buyers of Noida's twin towers

Supertech Twin tower Case Latest Update: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुपरटेक को ट्विट टावर (Twin towers) ध्वस्त करने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को अधिकारियों को रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड (Supertech) के नोएडा में एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई दो हफ्ते के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने नोएडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को 72 घंटे के अंदर एक बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया, जिसमें सभी संबद्ध एजेंसियां उपस्थित रहें.

Also Read:

पीठ ने कहा, ‘सीईओ नोएडा इस न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे, इस आदेश के दो हफ्ते के अंदर ध्वस्त करने का कार्य शुरू किया जाए.’ मालूम हो कि 12 जनवरी को न्यायालय ने नोएडा के सेक्टर 93 स्थित 40 मंजिला इस ट्विन टावर को ध्वस्त करने के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर बिल्डर को फटकार लगाई थी. साथ ही कोर्ट ने इसके निदेशकों को न्यायालय में अनुपस्थित रहने पर जेल भेजने की चेतावनी दी थी.

बता दें कि नोएडा अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर भवन नियमों का उल्लंघन करने को लेकर इन निर्माणाधीन इमारतों को तीन महीने के अंदर ध्वस्त करने का पिछले साल 31 अगस्त को न्यायालय ने आदेश दिया था. न्यायालय ने कहा था कि अवैध निर्माण से सख्ती से निपटा जाए ताकि कानून के शासन का अनुपालन सुनश्चित हो सके. न्यायालय ने घर खरीदारों की पूरी राशि बुकिंग के समय से 12 प्रतिशत ब्याज दर के साथ लौटाने का निर्देश दिया था.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.