Top Recommended Stories

चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ने अहम पद छोड़ा

Suvendu Adhikari quits key office: अगले साल मार्च-अप्रैल में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

Updated: November 27, 2020 9:56 AM IST

By Santosh Singh

rift in Trinamool Congress, senior leader suvendu adhikari quits key office, may join BJP
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी

Suvendu Adhikari quits key office: अगले साल मार्च-अप्रैल में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता और मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को हूगली रिवर ब्रिज कमिश्नर्स (Hooghly River bridge Commissioners) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के तुरंत बाद इस पद पर पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी को नियुक्त कर दिया गया.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उनके मंत्री सुवेंदु अधिकारी के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही थी. इस संबंध में जल्द ही और बैठकें होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अब लगता है कि काफी देर हो चुकी है. सुवेंदु ने पार्टी से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. वह राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं.

You may like to read

वरिष्ठ टीएमसी सांसद सौगत रॉय को अधिकारी के साथ बातचीत करने का काम सौंपा गया था. बीते सोमवार को उत्तरी कोलकाता के एक स्थान पर उन दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक चर्चा हुई.

ममता बनर्जी की सरकार में परिवहन, सिंचाई और जल संसाधन मंत्री सुवेंदु अधिकारी काफी समय से नाराज चल रहे हैं. वह पार्टी के बैनर के बिना ही अपने इलाके में कई कार्यक्रम कर रहे हैं. उनके समर्थकों उन्हें दादा बुलाते हैं और कई बैनरों पर लिखा गया है कि हम दादा के पीछे हैं.

ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सुवेंदु विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>