Top Recommended Stories

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राहुल गांधी की तारीफ की, कहा- दमदार तरीके से बात रखने के लिए धन्यवाद

एमके स्टालिन ने तारीफ़ की तो राहुल गांधी ने भी जवाब दिया.

Published: February 3, 2022 4:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राहुल गांधी की तारीफ की, कहा- दमदार तरीके से बात रखने के लिए धन्यवाद

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए भाषण के लिए उनकी तारीफ की. एमके स्टालिन ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने तमिल समुदाय द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे तर्कों को संसद में आवाज दी है. द्रमुक प्रमुख ने ट्विटर (Twitter) पर जारी एक पोस्ट में संसद में दिए गए भाषण के लिए राहुल गांधी का सभी तमिल नागरिकों की तरफ से आभार जताया.

Also Read:

एमके स्टालिन ने लिखा, ‘‘प्रिय राहुल गांधी, भारतीय संविधान के विचार को जबरदस्त तरीके से व्यक्त करने के लिए संसद में दिए दमदार भाषण की खातिर मैं सभी तमिलों की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं. आपने संसद में तमिलों के लंबे समय से चले आ रहे तर्कों को आवाज दी है, जिनकी स्वाभिमान को महत्व देने वाली अद्वितीय सांस्कृतिक और गहरी राजनीतिक जड़ें हैं.’’

राहुल ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी देश में ‘‘राजशाही के शासन’’ के विचार को वापस ले आई है, जिसे ‘‘1947 में खत्म’’ कर दिया गया था. राहुल गांधी के भाषण चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.

राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
एमके स्टालिन ने तारीफ़ की तो राहुल गांधी ने भी इसका जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश के हर दूसरे राज्य के लोगों के साथ-साथ तमिल मेरे भाई-बहन हैं. आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत के बहुलवादी, संघीय और सहकारी विचार में हमारे साझा विश्वास की जीत होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 4:26 PM IST