
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राहुल गांधी की तारीफ की, कहा- दमदार तरीके से बात रखने के लिए धन्यवाद
एमके स्टालिन ने तारीफ़ की तो राहुल गांधी ने भी जवाब दिया.

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए भाषण के लिए उनकी तारीफ की. एमके स्टालिन ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने तमिल समुदाय द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे तर्कों को संसद में आवाज दी है. द्रमुक प्रमुख ने ट्विटर (Twitter) पर जारी एक पोस्ट में संसद में दिए गए भाषण के लिए राहुल गांधी का सभी तमिल नागरिकों की तरफ से आभार जताया.
Also Read:
- कांग्रेस का वादा- मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो 500 रुपए में मिलेगा सिलिंडर, महिलाओं को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे
- कांग्रेस ने कहा- 'सावरकर समझा है क्या... नाम राहुल गांधी है', केंद्रीय मंत्री बोले- हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि...
- अखिलेश यादव की चेतावनी- ...तो कांग्रेस की तरह बीजेपी भी राजनीतिक रूप से हो जाएगी ख़त्म, बुरा हश्र होगा
एमके स्टालिन ने लिखा, ‘‘प्रिय राहुल गांधी, भारतीय संविधान के विचार को जबरदस्त तरीके से व्यक्त करने के लिए संसद में दिए दमदार भाषण की खातिर मैं सभी तमिलों की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं. आपने संसद में तमिलों के लंबे समय से चले आ रहे तर्कों को आवाज दी है, जिनकी स्वाभिमान को महत्व देने वाली अद्वितीय सांस्कृतिक और गहरी राजनीतिक जड़ें हैं.’’
Dear @RahulGandhi, I thank you on behalf of all Tamils for your rousing speech in the Parliament, expressing the idea of Indian Constitution in an emphatic manner. (1/2)
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 3, 2022
राहुल ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी देश में ‘‘राजशाही के शासन’’ के विचार को वापस ले आई है, जिसे ‘‘1947 में खत्म’’ कर दिया गया था. राहुल गांधी के भाषण चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.
The Tamils, along with the people of every other state of our country, are my brothers & sisters.
உங்களின் கனிவான வார்த்தைகளுக்கு மிக்க நன்றி திரு @Mkstalin அவர்களே! I have no doubt that our shared belief in the pluralistic, federal & cooperative idea of India will triumph. https://t.co/wrQKM9cPYw — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2022
राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
एमके स्टालिन ने तारीफ़ की तो राहुल गांधी ने भी इसका जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश के हर दूसरे राज्य के लोगों के साथ-साथ तमिल मेरे भाई-बहन हैं. आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत के बहुलवादी, संघीय और सहकारी विचार में हमारे साझा विश्वास की जीत होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें