Top Recommended Stories

चारा घोटाले में Lalu Yadav को सजा सुनाए जाने से भड़के तेजस्वी, कहा- 'अगर उन्होंने BJP से हाथ मिला लिया होता तो...'

लालू यादव (Lalu Yadav) को सजा सुनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का रिएक्शन आया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राजद नेता ने कहा कि 'चारा घोटाले के अलावा क्या देश में कोई और स्कैम नहीं हुआ है?

Published: February 21, 2022 4:34 PM IST

By Parinay Kumar

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

चारा घोटाले (Fodder Scam) के डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को 5 साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. लालू यादव (Lalu Yadav) को सजा सुनाए जाने के बाद उनके बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का रिएक्शन आया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राजद नेता ने कहा कि ‘चारा घोटाले के अलावा क्या देश में कोई और स्कैम नहीं हुआ है? अकेले बिहार में ही करीब 80 स्कैम हो चुके हैं, लेकिन CBI, ED और NIA आखिर कहां हैं? क्या पूरे देश में एक ही स्कैम हुआ है और एक ही नेता है? सीबीआई ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भुला दिया है.’

Also Read:

तेजस्वी ने कहा, ‘मैं कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. यह अंतिम फैसला नहीं है. हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट हैं. हमने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है और हमें उम्मीद है कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा.

राजद नेता ने कहा कि ‘अगर लालू जी ने भाजपा से हाथ मिला लिया होता तो उन्हें राजा हरिशचंद्र कहा जाता, लेकिन उन्होंने RSS और BJP के खिलाफ लड़ाई लड़ी, इसलिए उन्हें कैद का सामना करना पड़ रहा है. हम इससे डरने वाले नहीं हैं.’

उधर, सजा के ऐलान के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने भी ट्वीट किया है. लालू यादव के के अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘अन्याय असमानता से, तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से, लड़ा हूं लड़ता रहूंगा. डाल कर आंखों में आंखें, सच जिसकी ताक़त है. साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं, वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं. ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा, लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.