Top Recommended Stories

किसान आंदोलन में दंगे का प्रयास? पुलिस ने आरोपी के साथी को भी गिफ्तार किया

योगेश ने जिस पड़ोसी लडक़े का नाम लिया था, उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Published: January 23, 2021 9:31 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Farmers protest
Farmers protest (File photo: PTI)

Farmers protest: किसान आंदोलन में कथित तौर पर दंगा करवाने का प्रयास करने के आरोप में कुंडली बॉर्डर से गिरफ्तार आरोपी योगेश के साथी विकास दहिया नामक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस योगेश की मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Also Read:

पुलिस ने बताया कि योगेश ने जिस पड़ोसी लडक़े का नाम लिया था, उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विकास दहिया नाम का यह युवक शहर में ही परचून की दुकान चलाने का काम करता है.

गौरतलब है कि किसान नेताओं ने शुक्रवार रात को योगेश को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले करने से पहले मीडिया के सामने पेश किया था. हालांकि, मीडिया के सामने उसकी पहचान उजागर नहीं की गई.

किसान नेताओं ने संदिग्ध युवक पर आंदोलन में दंगा करवाने के आरोप लगाए थे. मीडिया के सामने पकड़े गए युवक ने दावा किया था कि हरियाणा पुलिस का निरीक्षक उनके साथ मिला हुआ है और उन्होंने मंच पर मौजूद चार किसान नेताओं की हत्या करने और 26 जनवरी के दंगा भड़काने की योजना बनाई थी.

हालांकि, सोनीपत पुलिस के सामने योगेश अपने पूर्व में दिए बयान से पलट गया और कहा कि उसने किसानों के दबाव में मीडिया के सामने बयान दिया था. डीएसपी हंसराज ने बताया योगेश नाम के युवक को किसान ने पकड़ा है, उससे पूछताछ की जा रही है, युवक का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है.

उन्होंने बताया कि आरोपी नौवीं फेल है और सोनीपत का रहने वाला है और अपने किसी रिश्तेदार के पास रहता है एवं मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

(इनपुट भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2021 9:31 PM IST