Top Recommended Stories

Lata Mangeshkar death: महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में लता दीदी के सम्मान में छुट्टी का ऐलान

Lata Mangeshkar death: मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

Published: February 7, 2022 9:00 AM IST

By Nitesh Srivastava

lata Mangeshkar Funeral
lata Mangeshkar Funeral

Lata Mangeshkar death: मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस सूची में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तमिलनाडू, गोवा और सिक्किम का नाम शामिल है. 92 वर्षीय मंगेशकर का निधन रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ था. कोविड-19 के हल्के लक्षणों और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगेशकर को आठ जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टर प्रतीत सामदानी और उनकी टीम ने गायिका का इलाज किया. गायिका की सेहत में सुधार आने के बाद जनवरी में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था, लेकिन शनिवार को फिर से उनकी सेहत बिगड़ने लगी, उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली.

Also Read:

महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक

महाराष्ट्र सरकार ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके सम्मान में सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में एक दिन के राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

पश्चिम बंगाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि मंगेशकर की याद में सोमवार को पश्चिम बंगाल में आधे दिन का अवकाश रहेगा. उन्होंने ट्विटर कर कहा कि अगले 15 दिनों तक हर सार्वजनिक स्थान, सरकारी स्थापना और ट्रैफिक सिग्नल पर भारत रत्न पुरस्कार विजेता के गाने बजाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने रविवार को दो दिन के शोक की घोषणा की है. आधिकारिक बयान के अनुसार यह शोक 6 फरवरी से 7 फरवरी, 2022 तक मनाया जाएगा.

कर्नाटक

कर्नाटक सरकार ने मंगेशकर के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इन दो दिनों के दौरान, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सार्वजनिक मनोरंजन कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे.

इन राज्यों में शोक

इसके अलावा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढड़, गोवा और सिक्किम में दो दिनों के राजकीय अवकाश की घोषणा की गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 9:00 AM IST