Top Recommended Stories

Tina Dabi Weds Pradeep Gawande: कौन हैं IAS प्रदीप गंवाडे जिनसे टीना डाबी कर रही हैं शादी, वर्तमान में इस पद की संभाल रहे जिम्मेदारी

टीना और प्रदीप इस तस्वीर में लाल कपड़े पहने हुए हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में वे राजस्थान के ही एक होटल से शादी करने वाले हैं. टीना डाबी ने अपनी पहली शादी अपने ही IAS बैचमेट अतहर आमिर खान से की थी.

Published: March 29, 2022 12:21 PM IST

By Avinash Rai

tina dabi pradeep gawande

Tina Dabi Weds Pradeep Gawande: IAS प्रदीप गंवाडे (IAS Pradeep Gawande) और IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) शादी करने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद प्रदीप और टीना डाबी (UPSC Topper Tina Dabi) ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तस्वीर साझा कर दी. टीना और प्रदीप इस तस्वीर में लाल कपड़े पहने हुए हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में वे राजस्थान के ही एक होटल से शादी करने वाले हैं. टीना डाबी ने अपनी पहली शादी अपने ही IAS बैचमेट अतहर आमिर खान से की थी.

Also Read:

कौन हैं डॉ. प्रदीप गंवाडे
साल 2013 बैच के IAS अधिकारी प्रदीप गंवाडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था. पहले वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. वहीं वर्तमान में वे पुरातत्व एवं संग्रहालय राजस्थान में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. प्रदीप मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और वे राजस्थान कैडर के IAS अधिकारीक हैं. यूपीएससी पास करने से पहले उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की थी. प्रदीप गंवाडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया है.

IAS Athar Aamir Khan से की थी पहली शादी
टीना डाबी ने साल 2016 बैच के ही परीक्षा में दूसरे स्थान पाने वाले अतहर आमिर से शादी की थी. टीना डाबी और अतहर आमिर दोनों ने ही साथ में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी. इस ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी लेकिन यह शादी 2 साल से अधिक न चल सकी. साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें