नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित प्रमुख अखबारों के पहले पेज पर खबरों का चयन और प्रस्तुति पर एक दृष्टि…नवभारत टाइम्स के फ्रंट पेज पर लीड खबर, ‘धूल फांक रहीं दिल्ली को आज से राहत के आसार’, अन्य खबरों में ‘अनशन से जैन की हालत बिगड़ी’, एडिटर को 15 गोलियां मारी गई थीं, एक संदिग्ध गिरफ्तार’, ‘सीआईए ने वीएचपी को उग्रवादी संगठन कहा,’ ‘मलाला का गुनहगार ड्रोन हमले में ढेर, राज्य भी प्रमोशन में एससी/एसटी आरक्षण दें: केंद्र’, ‘अलवर रैपिड रेल मंजूर, अप्रैल से होगा काम’, पति को बताए अबॉर्शन अत्याचार: कोर्ट’, जीवनसाथी वीजा खत्म करने पर अड़ा अमेरिका’, ‘ पांच राज्यों में फैला है गौरी का हत्यारा संगठन: एसआईटी’ आदि. Also Read - बदहाल पाकिस्तान की सरकार अब नहीं खरीदेगी नया वाहन, नई नौकरियों पर भी लगाई रोक
Also Read - OMG!! अंजाम जान लेंगे तो भूलकर भी पैक नहीं करेंगे अखबार में खाना...
हिंदुस्तान के फ्रंट पेज पर लीड खबर ‘ शुजात की हत्या में पाक का हाथ’, अन्य खबरों में ‘ कश्मीर पर केंद्र में मंथन, मोदी से मिले राजनाथ’, ‘दलालों के खिलाफ जंग है डिजिटल इंडिया’, प्रमोशन में आरक्षण लागू करने के निर्देश जारी’, ‘ दिल्ली में धूल धटी पर हवा अब भी खतरनाक’ ‘ पूर्व मिस एशिया पैसेफिक टीना चटवाल गिरफ्तार’ आदि हैं. Also Read - केजरीवाल बोले- PM बैठकों में न मेरी तरफ देखते हैं न मुझसे बात करते, दाती महाराज पाली आश्रम से भी फरार'

जनसत्ता के पहले पेज पर लीड खबर, ‘ एसआईटी के हवाले जांच का जिम्मा’, सलाह को नहीं मिला जन्मदिन को तोहफा’, संगम विहार में पानी के झगड़े में गोली मारकर हत्या की’, ‘लागू करें एससी व एसटी के पदोन्नति में आरक्षण केंद्र’, परशुराम वाघमारे ने की थी गौरी लंकेश की हत्या’, दलालों व बिचौलियों से जंग है यह अभियान’, ‘दो दिनों के भीतर दिल्ली में पड़ सकती हैं राहत की फुहारें’ आदि खबरें हैं.

अमर उजाला के फ्रंट पेज पर लीड खबर, ‘पाकिस्तान ने सुनियोजित तरीके से कराई शुजात बुखारी की हत्या’, अन्य खबरों में केंद्र का राज्यों को निर्देश, प्रमोशन में लागू करें एससी-एसटी आरक्षण’, ‘पानी के कनेक्शन को लेकर भाजपा पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या’, ‘प्रधानमंत्री दो दिन में खत्म कराएं हड़ताल: केजरीवाल’, दिल्ली से हरियाणा-राजस्थान सीमा तक दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन’ आदि खबरें हैं.

(साभार: सभी उल्लेखित न्यूज पेपर्स)