
दिल्ली में गिरी निर्माणाधीन इमारत, महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की जंग तेज, नवनीत राणा ने लिखा खत, अबतक की 10 बड़ी खबरें
मौसम में तल्खी जारी, मैक्रों की ऐतिहासिक जीत, रायसीना डायलॉग की आज से होगी शुरुआत, नहीं बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज की बड़ी खबरें...Breaking News of 25 april 2022

Top 10 news of 25 april 2022 latest update: देश के कई राज्यों में मौसम की तल्खी जारी है, आज सुबह से ही गर्म हवाएं चल रही हैं जिससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू चलने की भी आशंका जताई है.
Also Read:
- चीन में इंटरनेट यूजर के बीच PM मोदी खूब हुए लोकप्रिय, सम्मान से चीनी कहते हैं 'मोदी लाओक्सियन'
- पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट के मद्देनजर यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, 24 घंटों में 34 एयर अटैक, एक मिसाइल, 57 राउंड एंटी-एयरक्राफ्ट फायर किए
- Top News of The Day: राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे, केआरके हो सकते हैं अरेस्ट, शमी बोले- भारतीय टीम पर सवालिया निशान नहीं; पढ़ें बड़ी ख़बरें
फ्रांस के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है. 44 साल के इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है. दोबारा चुनाव जीतने वाले वे पहले राष्ट्रपति बने हैं. लेकिन उन्हें इस चुनाव में मरीन ले पेन ने कड़ी टक्कर दी है.
राम मंदिर निर्माण के कर्ताधर्ता महंत नृत्य गोपाल दास की रविवार को हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे राम जन्म भूमि क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं.
रायसीना डायलॉग के सातवें संस्करण की शुरूआत आज से दिल्ली के ताज पैलेस होटल में होने जा रही है. 27 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम में यूरोप अमेरिका के देशों के प्रधानमंत्री या विदेशमंत्री शामिल होंगे.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए आज इफ्तार पार्टी का आयोजन होने जा रहा है. रविवार को लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी और भारत माता के जयकारे लगाए.
मुंबई में शुरू हुआ हनुमान चालीसा विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है. रविवार को अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. अगले 14 दिन नवनीत मुंबई की भायखला जेल और रवि राणा नवी मुंबई की तलोजा जेल में रहेंगे.
लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में मनसे नेता संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई शामिल होंगे. मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा है कि लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरे.
किरीट सोमैया पर हुए ‘हमले’ को लेकर केंद्रीय गृह सचिव से मिलने दिल्ली रवाना हुआ बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, आज करेगा मुलाकात.
पेट्रोल और डीजल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे आम लोगों को कुछ राहत मिली है.
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.
चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
IPL के 38 मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा. कल IPL में मुंबई इंडियंस लगातार 8वां मैच हार गई. उसे जीत के लिए 169 रन बनाने थे, लेकिन बने सिर्फ 132 रन.
देश और विदेश की 10 बड़ी खबरों से आपको दिनभर कराते रहेंगे रू-ब-रू. इसके लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें….
Live Updates
-
साउथ दिल्ली में एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी.
-
सचिन पायलट आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.
-
यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी तेल डिपो में लगी भीषण आग.
-
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिलने गृह मंत्रालय (एमएचए) पहुंचे भाजपा नेता किरीट सोमैया.
-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कालकाजी के डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया.
-
शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 17000 के नीचे पहुंचा.
-
भारत में आज कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामले बढ़कर 16,522 हो गए हैं वहीं दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 0.84% हो गई है.
-
रूस ने यूक्रेन के कीव चेर्निहाइव सहित कई शहरों में हवाई हमले की दी चेतावनी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें