
Tractor March Violence: शहीदी पार्क में बैठे घायल पुलिसकर्मियों के परिजन, बोले- हमारे भी दर्द को समझो
इस हिंसक घटना में 400 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसी कड़ी में उपद्रवियों पर कार्रवाई हो इस मांग के साथ दिल्ली पुलिस के परिजन शहीदी पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं.

Tractor March Violence: 26 जनवरी के अवसर पर देश में किसान आंदोलन के नाम पर प्रदर्शनकारियों द्वारा खूब हिंसा की गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया. इस हिंसक घटना में 400 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसी कड़ी में उपद्रवियों पर कार्रवाई हो इस मांग के साथ दिल्ली पुलिस के परिजन शहीदी पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं.
Also Read:
- BBC की डॉक्यूमेंट्री पर अब DU में हंगामा, हिरासत में लिये गए कई छात्र, धारा 144 लागू; भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती
- बीबीसी डॉक्यू स्क्रीनिंग: पुलिस को JNUSU-ABVP से मिली क्रॉस शिकायतें, जानें क्या है पूरा मामला
- Republic Day 2023: अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
दिल्ली पुलिस के परिजनों की मांग है कि हिंसा के आरोपियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि इस प्रोटेस्ट में दिल्ली पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हैं साथ ही वे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो हिंसा का शिकार हुए थे. बता दें कि इन परिजनों में महिलाएं भी शामिल हैं. यह प्रदर्शन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इनकी मांग है कि 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के नाम पर किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा की गई. इस दौरान जगह-जगह पुलिसकर्मियों को मारा-पीटा गया व उनपर हथियारों और लाठियों से हमला किया गया. इस दौरान करीब 400 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस सख्ती दिखा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें