Top Recommended Stories

राकेश टिकैत सहित 6 किसान नेताओं के खिलाफ FIR, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- ये बड़ी साजिश है

ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Published: January 27, 2021 3:10 PM IST

By Zeeshan Akhtar

Rakesh Tikait, Spokesperson, Bhartiya Kisan Union.
Rakesh Tikait

Tractor Rally Violence: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैक्टर रैली में हिंसा के मामले में कई किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मुकदमे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का भी नाम है. किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ एफआईआर हुई है. राकेश टिकैत के साथ ही किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवल, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर सिंह उगराहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. ये सभी किसान नेता कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं.

Also Read:

ये एफआईआर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार राकेश टिकैत सहित 6 किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसानों, मजदूरों के खिलाफ ये बड़ी साजिश है. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा था. जिन लोगों ने हिंसा की है, वो हमारे साथ के लोग नहीं हैं.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड़ में हुई हिंसा मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जल्‍द ही और भी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 3:10 PM IST