
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
हैदराबाद: हैदराबाद में ट्रांसजेंडर्स के लिए बड़ा जॉब मेला लगाया गया. ट्रांसजेंडर्स इसमें बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां जॉब मेले में कई ट्रांसजेंडर्स ने इंटरव्यू दिए. ख़ास बात ये है कि ये जॉब मेला सिटी पुलिस द्वारा आयोजित कराया गया. इस जॉब मेले में लगभग 100 कंपनियों ने हिस्सा लिया. 600 से अधिक नौकरियों के लिए इंटरव्यू लिए गए.
इंटरव्यू देने आई ट्रांसजेंडर मधुशालिनी कहती हैं कि मैं अपने समुदाय के सदस्यों के साथ जॉब मेले में आई हूँ. लोग सोचते हैं कि ट्रांसजेंडर भीख मांगते हैं या फिर सेक्स वर्कर बन जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता है. हम भी काम करने की ख्वाहिश रखते हैं और नौकरी पाने पर गर्व महसूस करते हैं.
Telangana | Transgender job aspirants take part in Job Mela held by city police in Hyderabad
Almost 100 companies have come and announced over 600 vacancies. This platform enables job seekers and employers to connect: CV Anand, Police Commissioner, Hyderabad pic.twitter.com/GHgUGSPcFG — ANI (@ANI) March 26, 2022
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया कि हैदराबाद में लगभग 100 कंपनियों ने आकर 600 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की है. यह मंच नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को जुड़ने में सक्षम बनाता है. ये एक शुरुआत है. इससे ट्रांसजेंडर समुदाय को नई दिशा मिलेगी, हमारा उद्देश्य भी यही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें