
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Tripura Latest News: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले सत्तारूढ़ भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी से इस्तीफा देने वाले दो विधायक सुदीप रॉय बर्मन (Sudip Roy Barman) और आशीष कुमार साहा (Ashish Kumar Saha) आज मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुदीप रॉय बर्मन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कई और विधायक भी पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं. मगर तकनीकी कारणों से शायद वो कुछ महीने और इंतजार करना चाहते हैं. भगवा दल से सभी का मोहभंग हो चुका है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ ही चुनाव हो सकते हैं.
कांग्रेस शामिल होने से पहले भाजपा के दोनों विधायकों ने बीते सोमवार को विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी और पद से इस्तीफा देने के बाद दोनों नेता आज मंगलवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के आवास पर पहुंचे और कांग्रेस का दामन थाम लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उस समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी राहुल गांधी के आवास पर मौजूद रहीं.
Sudip Roy Barman and Ashish Kumar Saha join Congress. They had quit BJP and resigned from their MLA posts of Tripura Assembly yesterday. pic.twitter.com/ucLYIFMtRJ
— ANI (@ANI) February 8, 2022
मालूम हो कि त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पूर्व मंत्री रॉय बर्मन और साहा दोनों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राज्य अध्यक्ष माणिक साहा को भी भेज दिया है. इससे पहले रॉय बर्मन ने बताया था कि ‘हम आज (सोमवार) दिल्ली जा रहे हैं और शनिवार को यहां वापस आएंगे, फिर हम आपको अपने भविष्य के राजनीतिक कदम के बारे में विस्तार से सब कुछ बताएंगे.’
मगर दोनों नेताओं के इस रुख से पहले ही संकेत मिलने लगे थे कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और अब से कुछ देर पहले इसपर आधिकारिक जानकारी भी मिल गई. रॉय बर्मन और साहा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कड़े आलोचक रहे हैं. दोनों 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें